Arvind Kejriwal: जेल में कैसी बीती केजरीवाल की पहली रात, जेल अधिकारी ने बताई ये बात

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बीती रात जेल में पहली रात बीती। सूत्रों के अनुसार, 14 फीट लंबी और 8 फीट चौड़ी सेल में बंद केजरीवाल रात भर करवटें बदलते रहे। घर से बना खाना भी आया। आपको बता दें कि केजरीवाल जेल जाने वाले भारत के पहले पदासीन मुख्यमंत्री हैं और उन्हें एशिया के सबसे बड़े कारागार की जेल संख्या दो में रखा गया है।

इमेज क्रेडिट: सोशल मीडिया

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सोमवार (1 अप्रैल) को तिहाड़ जेल भेजा गया. उन्हें तिहाड़ जेल नंबर 2 के वार्ड नंबर में रखा गया है. जेल अधिकारी ने बताया कि जेल में पहली रात के दौरान अरविंद केजरीवाल 14 फुट लंबी और आठ फुट चौड़ी कोठरी में टहलते दिखे और कुछ ही देर.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अरविंद केजरीवाल की जेल नंबर दो में पहली रात असहज रही। उनके लिए घर से खाना आया था। यह एक छोटा सा बैरक है। अमूमन बैरक में एक ही जगह पर रहना, सोना और टॉयलेट की व्यवस्था होती है। ये एक हाई सिक्योरिटी सेल है। उनके सेल और आसपास करीब आधा दर्जन सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। जिसकी मॉनिटरिंग जेल महानिदेशक कर रहे हैं।

जेल में रातभर बैचेन रहे केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल में पहली रात बैचेन रहे। देर रात तक उन्हें नींद नहीं आई। सूत्रों के अनुसार, 14 फीट लंबी और 8 फीट चौड़ी सेल में बंद केजरीवाल रात भर करवटें बदलते रहे। उन्होंने रात में टीवी नही देखी। रात में नींद नहीं आने पर सेल में रखे कुर्सी पर बैठ कर काफी देर तक कुछ सोचते रहे। इस दौरान वो कई बार पानी पीते रहे। सूत्रों के मुताबिक, केजरीवाल ने रात में घर से आया खाना खाया।

केजरीवाल जेल जाने वाले भारत के पहले पदासीन मुख्यमंत्री

उन्होंने कहा कि उस समय उनके रक्त में शर्करा का स्तर 50 मिलीग्राम/डीएल से कम था और डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें दवाएं दी गईं। केजरीवाल जेल जाने वाले भारत के पहले पदासीन मुख्यमंत्री हैं और उन्हें एशिया के सबसे बड़े कारागार की जेल संख्या दो में रखा गया है। एक अधिकारी ने बताया कि उनकी पत्नी और बच्चे उनसे मंगलवार को मिल सकते हैं। एक सूत्र ने मंगलवार को बताया कि मुख्यमंत्री को दोपहर में चाय दी गई और रात को घर का बना खाना परोसा गया था।

जेल में केजरीवाल को मिलेंगी ये सुविधाएं

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सोमवार शाम तिहाड़ जेल भेज दिया गया। वह जेल नंबर दो की एक सेल में रहेंगे। जेल सूत्रों ने बताया कि केजरीवाल तीन लेयर की सुरक्षा में रहेंगे। उनके सेल व आसपास करीब आधा दर्जन सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं, जिसकी मॉनिटरिंग जेल महानिदेशक करेंगे। इसके अलावा सेल की सुरक्षा के लिए एक हेड वार्डर तैनात रहेगा। क्यूआरटी टीम भी 24 घंटे निगरानी करेगी। सेल में एक टेलीविजन की व्यवस्था होगी। साथ ही वह लाइब्रेरी से किताब लेकर पढ़ सकेंगे।

केजरीवाल को मिले एक गद्दा, कंबल और दो तकिए

उन्होंने बताया कि केजरीवाल को एक गद्दा, कंबल और दो तकिए दिए गए हैं। सूत्र ने बताया कि वह सीमेंट के मंच पर कुछ देर के लिए सोए और देर रात में अपनी कोठरी में टहलते दिखे। कारागार अधिकारियों ने बताया कि सुबह भी केजरीवाल के रक्त में शर्करा का स्तर कम था और वह तिहाड़ जेल के डॉक्टरों की निगरानी में हैं। उन्होंने बताया कि जब तक उनके रक्त में शर्करा का स्तर सामान्य नहीं हो जाता, तबतक उन्हें दोपहर और रात में घर का बना खाना खाने की अनुमति दी गई है।

सूत्रों ने बताया कि केजरीवाल ने सुबह अपनी कोठरी में ध्यान किया जिसके बाद उन्हें चाय और दो बिस्कुट दिए गए। तिहाड़ जेल की सुरक्षा से दो कर्मियों और एक जेल वार्डर को उनकी कोठरी के बाहर तैनात किया गया है।

Back to top button