उत्तराखंड चुनाव: अरविंद केजरीवाल का एलान, अजय कोठियाल होंगे सीएम पद का चेहरा

Arvind Kejriwal on visit to Uttarakhand

देहरादून। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज देहरादून में प्रेसवार्ता के दौरान एलान किया कि उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव में कर्नल (सेवानिवृत्त) अजय कोठियाल पार्टी की ओर से सीएम पद का चेहरा होंगे। 

उन्होंने यह भी कहा कि हम उत्तराखंड को पूरी दुनिया के हिंदुओं के लिए आध्यात्मिक राजधानी बनाएंगे।

केजरीवाल ने कहा कि हमने प्रदेश की जनता से सुझाव मांगे थे की आप से सीएम कैंडिडेट किसे बनाना चाहिए इस पर लोगों का बेहतरीन जवाब आया है।

लोगों ने कहा कि जब से उत्तराखंड बना है तो कुछ पार्टी और नेताओं ने उत्तराखंड को लूट लिया। अब हमें पार्टियां नहीं बल्कि देशभक्त फौजी चाहिए।

बहुत बड़े स्तर पर लोगों ने कहा कि इन पार्टियों के भरोसे उत्तराखंड आगे नहीं बढ़ सकता। हमें कर्नल अजय कोठियाल ही चाहिए। यह निर्णय पार्टी ने नहीं बल्कि यहां की जनता ने लिया है।

मेरे लिए गर्व और सम्मान का दिन है- कर्नल कोठियाल

सीएम पद के चेहरे की घोषणा के बाद कर्नल कोठियाल ने कहा कि मेरे लिए यह काम आसान नहीं है। मैंने बहुत बड़े चैलेंज देखे हैं।

फौज में फ्रंट लाइन में जाकर दुश्मन के छक्के छुड़ाए। यहां की फ्रंट लाइन है राजनीतिक फील्ड। मैं कोई नेता नहीं और न ही कोई ऐसी राजनीति जनता हूं।

जब सरकार ने 2014 मार्च से हमें केदारनाथ पुनर्निर्माण का काम दिया था तब महिला शक्ति ने उस समय अपने बच्चों को बोला था कि अगर ये कर्नल केदारनाथ जाना चाहता है तो तुम क्यों नहीं।

हम उत्तराखंड में जगह-जगह जाकर भ्रमण कर रहे हैं। अब केवल उत्तराखंड के नवनिर्माण की बात करनी है। 

उन्होंने कहा कि मैं शादीशुदा नहीं हूं। अगर मैं आर्मी में होता तो शायद ब्रिगेडियर बन गया होता। मुझे यहां इस नई तरह की राजनीति में मजा आ रहा है।

आप पार्टी को उत्तराखंड में विकास का मॉडल तैयार करने के लिए इंडियन आर्मी की शार्ट सर्विस कमीशन की तरह बस छह माह का समय दीजिए। 

उत्तराखंड में काफी सक्रिय हैं केजरीवाल

बता दें कि 2022 के चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में काफी सक्रिय है। पार्टी पहले ही सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान कर चुकी है। अब संगठन को बूथ स्तर पर मजबूत करने के लिए पार्टी काम कर रही है।

11 जुलाई को केजरीवाल ने दून आकर ऊर्जा क्षेत्र में 300 यूनिट मुफ्त बिजली का एलान कर चार बातों की गारंटी दी थी। जिसमें किसानों को मुफ्त बिजली, पुराने बिल माफ और 24 घंटे बिजली भी शामिल थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button