विप के नव-निर्वाचित सदस्य अरविन्द शर्मा की सिफारिश पर चलाई गई दिल्ली से मऊ तक विशेष ट्रेन

नई दिल्ली/लखनऊ/मऊ। गुजरात कैडर के पूर्व वरिष्ठ आइएएस अधिकारी व उप्र विधान परिषद के निर्विरोध नव-निर्वाचित सदस्य अरविन्द कुमार शर्मा ने शपथ लेने के पहले ही विकास कार्य कराने का शुभारम्भ कर दिया है।

इसकी एक बानगी तब देखने को मिली जब अरविन्द कुमार शर्मा की सिफारिश पर रेल मंत्रालय ने दिल्ली से मऊ (उप्र) तक विशेष ट्रेन का संचालन शुरु किया।

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने स्वयं ट्वीट कर यह जानकारी दी है। गौरतलब है अरविन्द कुमार शर्मा उप्र के मऊ जनपद के मूल निवासी हैं।

पीयूष गोयल ने ट्वीट किया @AKSharmaBharat जी के आग्रह पर रेलवे ने आज दिल्ली से मऊ, उत्तर प्रदेश तक विशेष ट्रेन का संचालन शुरु किया। COVID टीकाकरण के शुरु होने के साथ ही इस ट्रेन के चलने से क्षेत्र के नागरिकों को सुविधा होगी, व आर्थिक गतिविधियों में तेजी आयेगी।

बता दें कि उप्र के मऊ जनपद के ग्राम काजा खुर्द के मूल निवासी गुजरात कैडर के आईएएस अरविंद कुमार शर्मा 2 वर्ष पूर्व वीआरएस लेकर भाजपा में शामिल हुए है।

भाजपा ने उनको उप्र विधानपरिषद का प्रत्याशी बनाकर निर्विरोध निर्वाचित कराया है हालाँकि उन्होंने अभी पद व गोपनीयता की शपथ नही ली है। अरविंद कुमार शर्मा का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चहेते अफसरों में गिने जाते रहे हैं।

Back to top button