Aryan Khan के डेब्यू पर कंगना का हैरान कर देने वाला पोस्ट?
Aryan Khan Web Series: आर्यन खान के डायरेक्टोरियल डेब्यू के ऑफिशियल अनाउंसमेंट के बाद करण जौहर से लेकर आलिया भट्ट तक सबने बधाई दी है। इस बीच कंगना रनाउत के पोस्ट के चर्चे हैं।
Aryan Khan Web Series: कंगना रनौत बॉलीवुड के स्टारकिड्स पर अक्सर निशाना साधती रहती हैं. वो बॉलीवुड में नेपोटिज्म पर आवाज उठाने वाली सबसे पहली एक्ट्रेस हैं, लेकिन हाल ही में कंगना रनौत ने कुछ ऐसा कर दिया है जिसे देख फैंस हैरान हैं. कंगना रनौत ने अपने लेटेस्ट पोस्ट में किसी स्टारकिड पर तंज कसने की बजाय उसकी तारीफ की है. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर वो स्टारकिड कौन है जिसकी मुरीद कंगना रनौत भी हैं. तो चलिए बताते हैं.
कंगना ने शेयर किया इंस्टाग्राम पोस्ट
बॉलीवुड और स्टाकिड्स के खिलाफ मुखर बोलने वाली कंगना रौनत के लिए शायद ये पहला मौका है जब वे किसी स्टारकिड की तारीफ करते नजर आई हैं। कंगना ने आर्यन खान के इस साहसी फैसले की तारीफ करते हुए एक इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर किया है। कंगना अपने पोस्ट में लिखती हैं, ‘ये अच्छी बात है कि फिल्मी परिवार के बच्चे अब कुछ नया करने को तैयार हैं. अब वो बस मेकअप लगाकर, वजन कम कर के ये नहीं सोचते हैं कि वो एक्टर हैं’.
डायरेक्शन में डेब्यू करेंगे आर्यन खान
बता दें कि आर्यन खान अपनी सीरीज ‘स्टारडम’ की शुरुआत कर चुके हैं। सीरीज को आर्यन खान की मां गौरी खान प्रोड्यूस कर रही हैं। इसकी कहानी खुद आर्यन खान ने लिखी है और इसे डायरेक्ट भी कर रहे हैं। सीरीज की कहानी इसके नाम से ही साफ हो रही है। फिल्मी दुनिया और उसकी रंगीन चमक-धमक को पर्दे पर उकेरने की कोशिश करेगी।
शाहरुख खान का होम प्रोडक्शन हाउस ‘रेड चिलीज’ (Red Chillies) अब तक डेढ़ दर्जन से ज्यादा फिल्में बना चुका है। शाहरुख खान की जीरो, रईस, मैं हूं न, जब हेरी मेट सेजल और डियर जिंदगी जैसी कई फिल्मों को प्रोड्यूस कर चुके हैं। इस प्रोडक्शन को गौरी खान चलाती हैं। अब इसी प्रोडक्शन के तले आर्यन खान की सीरीज बन रही है। जो अगले साल 2025 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी।