Cannes 2024: थाई-हाई स्लिट गाउन में कियारा ने ढाया कहर
बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 में अपने हुस्न का जलवा बिखेरने के लिए तैयार हैं। वहीं कियारा आडवाणी का कांस लुक सोशल मीडिया पर काफी वायरल होता नजर आ रहा है।
दुनिया के सबसे बड़े शो कान्स फिल्म फेस्टिवल में ऐश्वर्या राय के बाद अब कियारा आडवाणी ने स्टाइलिश एंट्री मारी है। एक्ट्रेस पहली बार इस बड़े फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बनी हैं। जिससे अब उनका लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हसीना ऑल वाइट लुक में बला की खूबसूरत लग रही हैं।
एक्ट्रेस डीप नेकलाइन और थाई-हाई स्लिट व्हाइट गाउन में गजब की खूबसूरत लगी। एक्ट्रेस ने कांस में अपने लुक को काफी क्लासी तरह से स्टाइल किया है। स्टाइलिंग की बात करें तो इसे स्टाइलिस्ट लक्ष्मी लहर ने स्टाइल किया है।
एक्ट्रेस के इस लुक को डिजाइनर प्रबल गुरुंग ने डिजाइन किया है। पूरे लुक को एक्ट्रेस ने आइवरी कलर में चुना है। इसके साथ उन्होंने मैचिंग ईयररिंग्स और हील्स पहना था, जो उनके लुक में चार चांद लगा रहा था
कियारा के इस लुक की खासियत इसकी सिम्प्लिसिटी है। ऐसा इसलिए क्योंकि कियारा ने कांस 2024 के थीम और अपने स्टाइल स्टेटमेंट को एक्ट्रेस ने बखूबी बरकरार रखा है।उनका कातिलाना अंदाज गजब का है
अगर बात करे कियारा के लुक में खासियत की करें तो बिना ज्यादा कलर्स को शामिल किए केवल सिंपल साटन स्लिट कट गाउन को पहनकर एक्ट्रेस ने मैचिंग पर्ल हैवी इयररिंग्स को स्टाइल किया है।
एक्ट्रेस ने इयररिंग्स के अलावा हाथों में लेयर बाले ब्रेसलेट और स्टाइलिश रिंग को स्टाइल किया गया है। कियारा का ये सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है।
बालों की बात करें तो हेयर स्टाइल के लिए पुल्ड बैक ओपन मेसी हेयर लुक को चुना है। मेकअप के लिए एक्ट्रेस ने न्यूड पैलेट के कलर कॉम्बिनेशन को चुना है। देखने में एक्ट्रेस का यह लुक बेहद खूबसूरत नजर आ रहा है।