एशिया कप नहीं हुआ कैंसिल, तो भारत को भेजनी पड़ सकती है B टीम

BCCI

नई दिल्ली। एशिया कप क्रिकेट का आयोजन इस साल जून-जुलाई में होना तय हुआ है, लेकिन भारतीय टीम आइसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गई है। ऐसे में एशिया कप को कैंसिल किया जा सकता है।

अगर एशिया कप इस साल कैंसिल नहीं होता है तो बीसीसीआइ को इस टूर्नामेंट के लिए दूसरी टीम भेजनी होगी। एशियन क्रिकेट काउंसिल यानी एसीसी के अध्यक्ष इस समय जय शाह हैं।

दरअसल, न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 जून से शुरू होने वाले आइसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए टीम इंडिया को जून के पहले सप्ताह में इंग्लैंड के लिए रवाना होना होगा, जहां विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाना है।

आइपीएल 2021 के समापन के ठीक बाद भारतीय खिलाड़ी यूके के लिए रवाना होंगे, क्योंकि इंग्लैंड में भारतीय खिलाड़ियों को 14 दिन के सख्त क्वारंटाइन प्रक्रिया से गुजरना होगा।

कोरोना वायरस महामारी की वजह से आइसीसी और ईसीबी बायो सिक्योर बबल बनाएंगे, जहां भारत और न्यूजीलैंड को 14-14 दिन सख्त क्वारंटाइन प्रक्रिया से गुजरना होगा। ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सामने एक बड़ी मुसीबत है।

दूसरी ओर एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) ने जून के आखिर में एशिया कप आयोजित कराने का मन बनाया है। इसमें भारतीय टीम के प्रमुख खिलाड़ी, विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद शमी, रिषभ पंत का नाम शामिल है।

वे एशिया कप के लिए उपलब्ध नहीं होंगे, क्योंकि उस समय वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जा रहा होगा और फिर इंग्लैंड के खिलाफ भारत की सीरीज भी होनी है।

हालांकि, इस स्थिति का तोड़ भारतीय क्रिकेट बोर्ड के पास है, लेकिन टी20 फॉर्मेट में श्रीलंका में खेले ने वाले एशिया कप के लिए बीसीसीआइ को अपनी दूसरे दर्जे की टीम को भेजना होगा, जिसमें बड़े खिलाड़ी नजर नहीं आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button