Asian Games Hangzhou: एशियन गेम्स में भारत ने घुड़सवारी में रचा इत‍िहास, 41 साल बाद जीता मेडल

एशियन गेम्स: भारत ने हांगझोउ में जारी एशियाई खेलों में मंगलवार को घुड़सवारी प्रतियोगिता में टीम ड्रेसेज स्पर्धा में शीर्ष पर रहकर स्वर्ण पदक के 41 साल के इंतजार को खत्म किया.

घुड़सवारी स्पर्धा में भारत को पूरे 41 साल बाद पहला गोल्ड मेडल मिला.भारत की घुड़सवार की टीम में अनुषा अगरवल्ला, हृद्य विपुल छेड़ा, दिव्यकीर्ति सिंह और सुदीप्ति हजेला शामिल थे. टीम इंडिया ने 209.205 का स्कोर बनाकर गोल्ड मेडल हासिल किया.

टीम की खिलाड़ी 23 साल की अनुषा अगरवल्ला ने सबसे अधिक 71.088 का स्कोर हासिल किया था. इस स्पर्धा में चीन ने सिल्वर और हॉन्ग कॉन्ग ने ब्रॉन्ज़ मेडल जीता.

इस मेडल की जीत पर पीएम मोदी ने ट्वीट करके ख़ुशी जताई है

उन्होंने लिखा, “कई दशकों के बाद ये बड़े गर्व की बात है, हमारी एक्वेस्ट्रियन ड्रेसाज टीम ने एशियन गेम्स में गोल्ड जीता है. हृद्य छेड़ा, अनुषा अगरवल्ला, सुदीप्ति हजेला और दिव्यकीर्ति सिंह ने अद्वितीय कौशल और टीम वर्क का प्रदर्शन किया है और अंतरराष्ट्रीय मंच पर हमें गौरवान्वित किया है. ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करने वाली टीम को दिल से मुबारकबाद.”

Back to top button