
हरियाणा भाजपा को मिला बहुमत, जानें J-K का हाल
Haryana, J&K Election Results: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव की मतगणना शुरु हो गई है. बस थोड़ी देर में नतीजे सामने आने वाले हैं.
जम्मू कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों के लिए तीन चरणों में वोटिंग हुई थी, जबकि हरियाणा की 90 सीटों पर 5 अक्तूबर को एक ही चरण में मतदान हुआ था. हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती चल रही है। नतीजों में एकदम ही बड़ा उलटफेर हो गया, रुझानों में कांग्रेस बड़ी तेजी से आगे बढ़ी, लेकिन अब बीजेपी कमबैक करती दिख रही है। बीच में कांग्रेस बहुमत के आंकड़े से भी आगे निकल गई थी, लेकिन बीजेपी की रफ्तार ऐसी बढ़ी कि उसने कांग्रेस को पछाड़ दिया।
वहीं, जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस गठबंधन बहुमत के आंकड़े के करीब है. यहां भी बीजेपी पिछड़ती दिख रही है. शुरुआती रुझानों से स्पष्ट है कि जम्मू-कश्मीर और हरियाणा दोनों ही जगहों पर बीजोपी को तगड़ा झटका लगा है. यानी कि डबल इंजन सरकार का दावा करने वाली बीजेपी अब डबल ट्रबल में दिख रही है.
हरियाणा की सभी 90 सीटों पर आए रुझान, भाजपा को मिला बहुमत
Vidhan Sabha Chunav Result 2024: हरियाणा की सभी 90 सीटों पर रुझान सामने आ चुके हैं। भारत निर्वाचन आयोग (ECI) के ताजा आंकड़े बता रहे हैं कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी 46 सीटों पर आगे चल रही है। जबकि, कांग्रेस 37 सीटों पर आगे है। इंडियन नेशनल लोकदल को 1, बहुजन समाज पार्टी को 1 और निर्दलीय 5 सीटों पर आगे चल रहे हैं। खास बात है कि शुरुआती रुझानों में कांग्रेस बड़ी बढ़त हासिल की थी।
हरियाणा के ग्रामीण इलाकों में कांग्रेस को ज्यादा बढ़त मिल रही है। हरियाणा 37 सीट ग्रामीण इलाकों में आती हैं, इनमें से 19 सीटों पर कांग्रेस आगे चल रही है, जबकि बीजेपी को 16 सीटों पर बढ़त है। वहीं INLD और BSP का गठबंधन केवल दो सीटों पर आगे चल रहा है।
बता दें कि हरियाणा में बीजेपी पिछले 10 साल से सत्ता में है. उसे तीसरी बार जीत की उम्मीद थी. जबकि जम्मू-कश्मीर में जब 2014 में आखिरी बार चुनाव हुए थे तब भी बीजेपी ने पीडीपी के साथ सरकार बनाई थी. लेकिन ये शुरुआती रुझान बता रहे हैं कि बीजेपी को दोहरा झटका लगा है.