Assembly Election: जम्मू कश्मीर और हरियाणा में चुनाव के आसार… आज EC करेगा तारीखों का ऐलान
Assembly Election 2024: चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव के बाद राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. चुनाव आयोग ने शुक्रवार 16 अगस्त को विधानसभा चुनाव की तिथियों का ऐलान कर दिया. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि जम्मू कश्मीर और हरियाणा के चुनाव का जायजा लेने आयोग गया था. दोनों जगहों पर लोकतंत्र में शामिल होने की लालसा दिखाई दी.
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि उम्मीद और जम्हूरियत की झलक लोकसभा चुनाव में बता रही थी की बुलेट पर बैलेट की जीत हुई. जनता ने बुलेट और बॉयकॉट के बदले बैलेट को चुना. CEC ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में 90 सीटें हैं. उन्होंने बताया कि जम्मू-कश्मीर में 87.09 लाख मतदाता होंगे. साथ ही उन्होंने बताया कि जम्मू-कश्मीर की मतदाता सूची 20 अगस्त को प्रकाशित होगा. वहीं, हरियाणा में 27 अगस्त को मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया जाएगा.
जम्मू-कश्मीर की आवाम बदलाव चाहती है: राजीव कुमार
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि भारत ने दुनिया को जो तस्वीर दिखाई उससे दुनिया में मैसेज गया, चमक बहुत दिनों तक दिखाई देती रहेगी. विश्व में कही भी चुनाव हो भारत से तुलनात्मक रूप से याद दिलाती रहेगी. जम्मू कश्मीर चुनाव समीक्षा के लिए हमारी टीम गई थी, लोगों में गजब का उत्साह दिखाई दिया. सभी लालायित दिखे. लंबी-लंबी लाइनें उम्मीद और जम्हूरियत की तस्वीर बता रही थी कि आवाम बदलाव चाहता है और वह उसका हिस्सा बनना चाहता है.
87 लाख से ज्यादा कुल मतदाता, जानिए जम्मू-कश्मीर में मतदान से जुड़ी खास बातें
जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव से जुड़ी खास बातें
कुल मतदाता : 87.09 लाख
महिला वोटर्स : 42.62 लाख
पुरूष मतदाता: 44.46 लाख
फर्स्ट टाइम वोटर्स : 3.71 लाख (18 से 19 साल)
युवा वोटर्स : 20.7 लाख (20 से 29 साल)
कुल मतदान केंद्र : 11838
हर केंद्र पर औसतन 735 वोटर
महिलाओं और दिव्यांग के लिए विशेष व्यवस्था
राज्य में होंगे कुल 360 मॉडल पोलिंग स्टेशन
हरियाणा में दो करोड़ से ज्यादा वोटर्स, 85 लाख नए वोटर्स: ECI
सीईसी राजीव कुमार ने कहा कि हरियाणा में भी असेंबली चुनाव की तारीखों का ऐलान होने जा रहा। चुनाव आयोग ने बताया कि हरियाणा में 90 विधानसभा सीटें हैं। इनमें 73 सामान्य हैं। राज्य में 2 करोड़ से ज्यादा वोटर जिनमें 85 लाख नए वोटर। 20629 पोलिंग स्टेशन हैं। हरियाणा मल्टी स्टोरी इमारतों में पोलिंग बूथ होंगे। चुनाव के लिए सभी में ललक दिखी। सीसीटीवी से पोलिंग बूथ की निगरानी की जाएगी।
लोकसभा चुनाव विश्व की सबसे बड़ी चुनाव प्रक्रिया थी: CEC राजीव कुमार
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि लोकसभा चुनाव विश्व में सबसे बड़ी चुनाव प्रक्रिया थी। लोकसभा चुनाव में कई रिकॉर्ड बने। चुनाव से पूरी दुनिया में संदेश गया। लोकसभा चुनाव के दौरान दूसरा पड़ाव है।
दिल्ली के विज्ञान भवन में चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस
दिल्ली के विज्ञान भवन में चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस होने जा रही। जिसमें जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में चुनाव तारीखों का ऐलान हो सकता है। जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 हटने के बाद पहला विधानसभा चुनाव होगा। हरियाणा में भी ईसी चुनाव तारीखों का ऐलान कर सकता है।
यह भी पढ़ें…