शनि देव इतने दिनों के लिए होंगे वक्री, इन राशियों की निकलेगी लॉटरी

Shani Vakri Zodiac Signs : शनि ग्रह न्याय के देवता हैं, जो कर्मों के अनुसार फल देते हैं. ये ढाई साल बाद राशि परिवर्तन करते हैं. इस बार सभी क्षेत्रों में सफलता प्रदान करेंगे।

Shani Vakri Zodiac Signs : Saturn Horoscope Shani Vakri, शनि 138 दिनों के लिए होंगे वक्री: शनि का गोचर ज्योतिषीय दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जाता है। दृक पंचांग के अनुसार, शनि ग्रह 13 जुलाई, 2025 के दिन लगभग सुबह 09:36 बजे वक्री अवस्था में आएंगे। शनि नवम्बर 28, 2025 को 09:20 ए एम तक वक्री यानि उलटी चाल में गोचर करेंगे। ऐसे में इस साल शनि कुल 138 दिनों तक वक्री रहने वाले हैं। शनि की वक्री चाल कुछ राशियों के लिए लाभदायक साबित होगी तो कुछ के लिए मुश्किल समय भी ला सकती है। आइए जानते शनि की ये उलटी चाल किन राशियों को फायदा दे सकती है-

कर्क राशि

कर्क राशि के स्वामी चंद्रमा हैं. शनि मीन राशि में कर्क राशि से नवम भाव में वक्री होंगे. शनि देव के वक्री होने से कर्क राशि के जातकों को धन और व्यापार वृद्धि लाभ होगा. नौकरी, बिजनेस आदि में आ रही सभी बाधाएं, रुकावट खत्म होंगी. कोर्ट कचहरी के मामलों में सफलता मिलेगी, लंबी यात्राएं होने से आर्थिक स्थिति मजबूत होंगी. कर्क राशि के जातकों के लिए शनि देव का वक्री होना बेहद अच्छा रहने वाला है.

कुंभ राशि

कुंभ राशि के स्वामी शनि ग्रह हैं. शनि ग्रह का गोचर मीन राशि में चल रहा है. 13 जुलाई की सुबह 9:36 पर शनि देव अगले 138 दिनों तक वक्री चाल (उल्टी चाल) चलेंगे. कुंभ राशि के लिए शनि देव का ये परिवर्तन बेहद खास होगा. कुंभ राशि के जातकों को इस दौरान अपार सफलताएं, धन-धान्य की वृद्धि समेत हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी. कुंभ राशि के लिए भी शनि देव का वक्री होना बेहद ही अच्छा रहेगा.

मीन राशि

शनि देव का गोचर गुरु बृहस्पति की मीन राशि में चल रहा है. 13 जुलाई की सुबह शनिदेव मीन राशि के लग्न भाव में वक्री होंगे. मीन राशि के लिए शनि देव का ये परिवर्तन सबसे अधिक लाभदायक रहने वाला है. शनि देव मीन राशि के जातकों को स्वास्थ्य, व्यापार, पढ़ाई, नौकरी, पारिवारिक आदि सभी क्षेत्रों में सफलता प्रदान करेंगे. रुके हुए सभी कार्य पूरे होंगे. कोर्ट कचहरी में विचाराधीन मामलों से छुटकारा मिल जाएगा.

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

 

 

Back to top button