“ASTRO” K-Pop बैंड स्‍टार सिंगर Moonbin का निधन

“ASTRO” K-Pop बैंड स्‍टार सिंगर Moonbin का निधन हो गया है | मूनबिन की मौत की खबर ने इंडस्‍ट्री को गहरा झटका दिया है।

ASTRO” K-Pop बैंड स्‍टार सिंगर Moonbin (Image:Media)

मूनबिन 2016 से छह सदस्यीय बैंड ‘एस्ट्रो’ का हिस्सा थे। बैंड बेहद कम समय में दक्षिण कोरिया और जापान में काफी लोकप्रिय हो गया| उस साल वह के-पॉप बैंड की बिलबोर्ड की शीर्ष-10 की सूची में शामिल था। मूनबिन महज 25 साल के ही थे| सिंगर की लाश उनके घर से बरामद हुई है। सिंगर की मौत के-पॉप इंडस्‍ट्री के लिए गहरे सदमे की तरह है। पुलिस ने शव को पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। परिवार ने फैंस से अपील की है कि वह मौत के कारणों पर अटकलें न लगाएं।

बताया जाता है कि मूनब‍िन की लाश 19 अप्रैल की रात करीब 8:10 बजे उनके गंगनम स्‍थ‍ित घर से मिली है। स्‍थानीय पुलिस फिलहाल उनके आकस्मिक मौत की जांच कर रही है। शुरुआती जांच में इसे सुसाइड का मामला माना जा रहा है।

‘योनहाप न्यूज’ के मुताबिक, पुलिस अधिकारियों का मानना है कि Moonbin ने खुद की जान ली। हालांकि, उनके मौत के कारणों की जांच की जा रही है और अभी पोस्‍टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। इस बीच K-pop सिंगर मूनबिन के लेबल,” ‘फैंटेगियो’ ने भी एक लंबा-चौड़ा बयान जारी किया है। इसमें फैंस से अपील की गई है कि सिंगर की मौत कारणों पर अभी कोई ‘अटकलें’ न लगाई जाएं।

‘फैंटेगियो’ ने अपने बयान में कहा है, ‘सबसे पहले हम इस दुखद और दिल तोड़ने वाली खबर के लिए फैंस से माफी मांगना चाहेंगे। 19 अप्रैल को ASTRO के मेंबर मूनबिन ने अचानक हमें छोड़ दिया और वह आकाश में एक तारा बन गए हैं। हालांकि हम अपने दुख की तुलना उस तरह से नहीं शो कर सकते जो उनका परिवार महसूस कर रहा है। एक प्यारे बेटे और भाई को खोना, हम ASTRO के सदस्यों, Fantagio के कलाकारों और कंपनी के अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक हर किसी के लिए बहुत ही दुख और सदमे की तरह है।’

बयान में आगे कहा गया है कि मूनबिन के फैंस और उन्हें अपना प्यार भेजने वाले प्रशंसकों के लिए अचानक इस खबर का आना, दिल दहला देने वाला है। लाखों-करोड़ों दिल टूट गए हैं, क्योंकि सिंगर मूनबिन हमेशा अपने फैंस के बहुत करीब थे और उनसे बहुत प्‍यार करते थे। लेबल ने आगे अपील करते हुए कहा है, ‘हम पूरी ईमानदारी से यह अपील करना चाहते हैं कि दुर्भावना भरे रिपोर्ट्स से बचें, मौत के कारणों की अटकलें न लगाएं, ताकि दुख में डूबे परिवार को और परेशानी न हो। हमें दिवंगत सिंगर और उनके परिवार का सम्मान करना चाहिए।’

इस खबर के आने के बाद से मूनबिन के फैंस शोक और सदमे में हैं| किसी के लिए भी इस बात पर विश्वास करना मुश्किल हो रहा है कि उनका हंसता-खेलता फेवरेट सितारा अब दुनिया में नहीं है| फरवरी 2016 में मूनबिन ने ऐस्ट्रो बैंड के साथ अपना सिंगिंग डेब्यू किया था| इससे पहले वो चाइल्ड एक्टर और मॉडल हुआ करते थे| ऐस्ट्रो के अलावा वो एक सब-ग्रुप Moonbin & Sanha का भी हिस्सा थे| मई 2023 में उन्हें साउथ कोरिया में होने वाले ड्रीम कॉन्सर्ट में परफॉर्म करना था| इसके अलावा ये ग्रुप एशिया में Diffusion Fan Con Tour भी कर रहा था|

ग्लैमर और चमक-धमक के पीछे कोरियन इंडस्ट्री का काला सच छुपा है| इंडस्ट्री में काफी तगड़ा कॉम्पिटिशन होता है| इसके अलावा आर्टिस्ट को कोई प्राइवसी नहीं मिलती| उन्हें हर वक्त ऑनलाइन शोषण का शिकार होना पड़ता है| साथ ही पब्लिक में अपनी बढ़िया इमेज बनाए रखने का प्रेशर उनके सिर हर वक्त होता है| इससे वो दूर नहीं भाग सकते हैं| पिछले कई सालों में मूनबिन की ही तरह कई और के-पॉप स्टार्स की मौत हुई है| सभी को लेकर आत्महत्या का ही शक जताया गया है| 2019 में गू हारा (Goo Hara) नाम की स्टार की मौत हुई थी| गू हारा से पहले उनकी दोस्त और के-पॉप स्टार Sulli की मौत हुई थी|Sulli ने ऑनलाइन शोषण का लंबे समय से सामना करते हुए अपनी जान ले ली थी| इसके बाद साउथ कोरिया में साइबरक्राइम को लेकर सख्त कानून बनाने की मांग उठी थी| साल 2017 में Jonghyun नाम के स्टार ने अपनी जान ले ली थी| वो डिप्रेशन से जूझ रहे थे|

मूनबिन के एक फैन ने लिखा, ‘जो लोग सबसे ज्यादा मुस्कुराते नजर आते हैं, उन्हीं के अंदर सबसे ज्यादा दुख भरा होता है.’|

Back to top button