शुरू हो गई शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या, जानें किन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव

Shani Gochar 2025 : शनिदेव के राशि परिवर्तन करने से मेष राशि पर शनि की साढ़ेसाती शुरू हो जाएगी। 2032 में शनि के राशि परिवर्तन करते ही मेष राशि वालों को साढ़ेसाती से मुक्ति मिल जाएगी।

Shani Gochar 2025: ज्योतिष शास्त्र में शनि ग्रह को सभी में अधिक महत्वपूर्ण ग्रह माना गया है। उनके प्रभाव से व्यक्ति को करियर में सफलता, व्यापार में लाभ और मानसिक शांति की प्राप्ति होती है। लेकिन कुंडली में शनि की स्थिति सही न होने पर जातकों की समस्याएं भी बढ़ी रहती हैं। ज्योतिषियों के मुताबिक शनि सबसे मंद गति से चाल चलने वाले ग्रह हैं। वह लगभग ढाई वर्षों तक एक राशि में विराजमान रहते हैं। 

मेष राशि पर शुरू होगी शनि की साढ़ेसाती-

शनिदेव के राशि परिवर्तन करने से मेष राशि पर शनि की साढ़ेसाती शुरू हो जाएगी। मेष राशि पर 2032 तक शनि की साढ़ेसाती रहेगी। 2032 में शनि के राशि परिवर्तन करते ही मेष राशि वालों को साढ़ेसाती से मुक्ति मिल जाएगी।

इन राशियों पर बनी रहेगी शनि की साढ़ेसाती- 

इस समय कुंभ, मकर व मीन राशि पर शनि की साढ़ेसाती और कर्क, वृश्चिक राशि पर शनि की ढैय्या चल रही है। शनि के राशि परिवर्तन करने से मकर को शनि की साढ़ेसाती से और कर्क, वृश्चिक राशि वालों को ढैय्या से मुक्ति मिल जाएगी। कुंभ और मीन राशि पर शनि की साढ़ेसाती बनी रहेगी। कुंभ राशि पर शनि की साढ़ेसाती का अंतिम चरण शुरू हो जाएगा और मीन राशि पर शनि की साढ़ेसाती का दूसरा चरण शुरू हो जाएगा।

इन राशियों पर शुरू होगी शनि की ढैय्या – शनि के कुंभ राशि से मीन राशि में प्रवेश करने से सिंह और धनु राशि वालों पर शनि की ढैय्या प्रारंभ हो जाएगी।

बता दें, शनि की साढ़ेसाती होने पर व्यक्ति रोजगार में दिक्कतें, स्वास्थ्य समस्याएं व मानसिक परेशानियों से गुजरता है, इतना ही नहीं कार्यों को पूरा करने में भी बार-बार बाधाएं आती हैं। हालांकि इस वर्ष शनि राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं। ऐसे में कुछ राशि वालों पर से साढ़ेसाती का प्रभाव समाप्त हो सकता है। आइए इसके बारे नाम जानते हैं…..

डिस्क्लेमर- (इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।)

Back to top button