उप्र: 16 अगस्त से खुलेंगे सभी माध्यमिक स्कूल, दाखिले की प्रक्रिया 5 अगस्त से

school reopen in up

लखनऊ। कोरोना संक्रमण के नए मामलों में कमी के बीच सोमवार को योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया। टीम-9 की बैठक में तय किया गया कि 16 अगस्‍त से कक्षा 6 से 12 तक के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्‍कूलों को खोला जाएगा।

सरकार ने फिलहाल 50 प्रतिशत हाजिरी के साथ स्‍कूल खोलने की इजाजत दी है। इसके साथ ही एक सितंबर से उच्च शिक्षण संस्थानों को भी खोलने की तैयारी है।

सोमवार को टीम-9 की बैठक में यह फैसला हुआ। जल्‍द ही इसकी विस्‍तृत गाइडलाइन जारी कर दी जाएगी।

सरकार ने उच्‍च शिक्षण संस्‍थानों में पांच अगस्‍त से प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने का भी निर्देश दिया है। माध्‍यमिक स्‍कूलों के प्रोन्‍नत छात्रों के प्रवेश की प्रक्रिया शुरू करने के भी निर्देश दिए गए हैं।

छात्र-छात्राओं के स्‍कूल में जाने के लिए उनके अभिभावकों से लिखित सहमति ली जाएगी। बिना सहमति के उन्‍हें प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने निर्देश देते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण की नियंत्रित स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए सभी शिक्षण संस्थानों में नवीन सत्र प्रारंभ करने की तैयारी की जाए।

सभी बोर्डों के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परिणाम घोषित हो चुके हैं। ऐसे में स्नातक स्तर पर दाखिले की प्रक्रिया 5 अगस्त से प्रारंभ कर दी जानी चाहिए।

माध्यमिक शिक्षण संस्थानों में भी जिन विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रोन्नत किया गया है, उनके दाखिले की प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाए। इन विद्यार्थियों की कक्षाएं स्वाधीनता दिवस की तिथि से शुरू हों।

स्वाधीनता दिवस के दिन “स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव” से जोड़ कर आयोजन हों। 16 अगस्त से आधी क्षमता के साथ पठन-पाठन प्रारम्भ हों। उच्च शिक्षण संस्थानों में पठन-पाठन प्रत्येक दशा में एक सितंबर से प्रारम्भ करने की तैयारी की जाए।

Leave a Reply

Back to top button