आतिशी ने ली दिल्ली के सीएम पद की शपथ… पांच विधायकों को मिली कैबिनेट में जगह

Delhi CM Atishi Oath: आम आदमी पार्टी की नेत्री आतिशी ने राजभवन में दिल्ली के सीएम पद की शपथ ली है. दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने शनिवार (21 सितंबर) को राज निवास में आयोजित सादे कार्यक्रम में आतिशी को सीएम पद की शपथ दिलाई इसी के साथ आतिशी दिल्ली की तीसरी और सबसे कम उम्र की महिला मुख्यमंत्री बन गई हैं.

गौरतलब है कि कथित शराब घोटाल में जमानत मिलने के बाद अरविंद केजरीवाल ने सीएम के पद से इस्तीफा दे दिया था. आतिशी अरविंद केजरीवाल की सरकार में पीडब्लूडी, शिक्षा समेत कई बड़े विभागों की जिम्मेदारी निभा चुकी हैं

सीएम आतिशी के साथ इन पांच मंत्रियों ने ली शपथ
एलजी ने आतिशी के अलावा पांच मंत्रियों गोपाल राय, सौरभ भारद्वाज, कैलाश गहलोत, इमरान हुसैन और मुकेश अहलावत ने मंत्री पद की शपथ ली. सुल्तानपुर माजरा से विधायक मुकेश अहलावत पहली बार दिल्ली सरकार में मंत्री बने हैं. जबकि गोपाल राय, सौरभ भारद्वाज, कैलाश गहलोत, इमरान हुसैन अरविंद केजरीवाल सरकार में भी कैबिनेट मंत्री थे.

कौन हैं आतिशी?
आतिशी का जन्म 8 जून, 1981 को दिल्ली में हुआ था। उन्होंने नई दिल्ली से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की और सेंट स्टीफंस कॉलेज से इतिहास विषय में स्नातक की डिग्री ली। इसके बाद उन्होंने ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में मास्टर डिग्री हासिल की। ​

आतिशी AAP की स्थापना के समय ही पार्टी में शामिल हो गई थीं। हालांकि, उन्होंने विधानसभा चुनाव 2020 में लड़ा और कालकाजी विधानसभा सीट से जीत हासिल की।2019 के लोकसभा चुनाव में उन्हें हार मिली थी।

केजरीवाल ने 17 सितंबर को दिया था इस्तीफा
केजरीवाल ने 17 सितंबर को उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मुलाकात कर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद आतिशी विधायक दल की नेता चुनी गई थीं। फिर आतिशी ने उपराज्यपाल के सामने सरकार बनाने का दावा पेश किया था और शपथ ग्रहण की तारीख तय करने की भी मांग की थी। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 20 सितंबर की रात केजरीवाल का इस्तीफा मंजूर करते हुए आतिशी को नया मुख्यमंत्री नियुक्त किया था।

यह भी पढ़ें…

Back to top button