
गोरखपुर से लखनऊ आ रही वंदे भारत पर पथराव, 4 बोगियों के शीशे टूटे
गोरखपुर से लखनऊ आने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव हुआ है।

ट्रेन की 4 बोगियों के कई शीशे टूटे हैं। हालांकि, पथराव में किसी भी यात्री को चोट नहीं आई है। उपद्रवियों ने गोरखपुर से अयोध्या स्टेशन के बीच में पथराव किया है।
नॉर्दन रेलवे की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि गोरखपुर के पास में ट्रेन पर पत्थरबाजी हुई है। ट्रेन में CCTV कैमरे लगे हैं, उसकी फुटेज निकलवाई जा रही है। जांच में इससे मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि बीच रास्ते में ट्रेन को रोककर जांच नहीं की जा सकती थी। इसलिए जब ट्रेन लखनऊ से गोरखपुर वापस पहुंचेगी, तो उसकी जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि पत्थर किसने फेंका इसके बारे में जानकारी नहीं है। लेकिन जो भी दोषी पाएगा जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
हाल फिलहाल 3 दिन पहले 7 जुलाई को ट्रेन को पीएम मोदी ने ट्रेन को गोरखपुर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। बताया जा रहा है कि जिन 4 बोगियों में हमला किया गया। उसमें करीब 200 से ज्यादा यात्री सफर कर रहे थे। अधिकारियों के मुताबिक कोच C1 में सीट संख्या 33, 34, कोच C3 में 20, 21, 22, कोच C5 में 10, 11, 12 और कोच E1 में सीट संख्या 35 36 के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए। ट्रेन सुबह 6 बजे गोरखपुर से चलती है और 10 बजकर 20 मिनट पर लखनऊ आती है।