Kumar Vishwas के काफिले पर हमला, ‘कवि के सुरक्षाकर्मियों के साथ मारपीट’
Kumar Vishwas News- राजनेताओं पर तीखे व्यंग्य करने के लिए मशहूर कवि कुमार विश्वास एक नए विवाद में घिर गए हैं. कुमार विश्वास ने बुधवार को अपने काफिले पर हमला होने का दावा किया है.
उन्होंने इस हमले की जानकारी खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा की है, जिसमें उन्होंने बताया है कि किसी व्यक्ति ने उनके साथ चल रही सुरक्षाकर्मियों की एस्कॉर्ट कार में टक्कर मार दी. टक्कर मारने वाले व्यक्ति ने इसके बाद सुरक्षाकर्मियों और मौके पर पहुंचे उत्तर प्रदेश पुलिस के सिपाहियों से भी अभद्रता की है. आरोपी के खिलाफ गाजियाबाद पुलिस को शिकायत दी गई है.
उधर, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गाजियाबाद के एक डॉक्टर ने उल्टा कुमार विश्वास के सुरक्षाकर्मियों पर मारपीट का आरोप लगाया है. गाजियाबाद पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.
आज अलीगढ़ जाते समय वसुंधरा स्थित घर से जब निकला तो हिंडन के तट पर, किसी कार चालक ने साथ चल रहे सुरक्षाकर्मियों की कार पर दोनों ओर से कार की टक्कर से हमला करने की कोशिश की।जब नीचे उतर कर सुरक्षाकर्मियों ने उस व्यक्ति को पूछताछ के लिए रोका तो उसने न केवल यूपी पुलिस के सिपाही अपितु…
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) November 8, 2023
घर से अलीगढ़ के लिए निकले थे कवि विश्वास
कवि कुमार विश्वास उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के वसुंधरा इलाके में रहते हैं. वे बुधवार को किसी काम से अलीगढ़ जा रहे थे. इसी दौरान उनकी कार के साथ चल रही सुरक्षाकर्मियों की कार में किसी ने टक्कर मार दी. कुमार विश्वास ने एक्स (पहले ट्विटर) पर इसकी जानकारी दी. उन्होंने लिखा, आज अलीगढ़ जाते समय वसुंधरा स्थित घर से जब निकला तो हिंडन के तट पर, किसी कार चालक ने साथ चल रहे सुरक्षाकर्मियों की कार पर दोनों ओर से कार की टक्कर से हमला करने की कोशिश की.
जब नीचे उतर कर सुरक्षाकर्मियों ने उस व्यक्ति को पूछताछ के लिए रोका तो उसने न केवल यूपी पुलिस के सिपाही अपितु केंद्रीय बलों के सुरक्षाकर्मियों पर भी हमला किया. पुलिस को रिपोर्ट कर दी है. कारण पता नहीं चल पाया. ईश्वर सबको सुरक्षित रखे.