हमला या हादसा… Azerbaijan Plane Crash को लेकर उठे सवाल
Azerbaijan Plane Crash: अजरबैजान में प्लेन क्रैश होने को लेकर अलग-अलग थ्योरीज सामने आ रही हैं. बुधवार को हुए इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई थी. माना जा रहा है कि रूस की तरफ से हमला किया गया था. इसे साथ ही जीपीएस जैमिंग का भी दावा किया जा रहा है. इस दुर्घटना में 38 लोगों की मौत हो गई, जबकि 29 अन्य घायल हो गए। यह विमान अजरबैजान के बाकू से रूस के ग्रोज्नी जा जा रहा था। विमान में कुल 62 यात्री और 5 चालक दल के सदस्य सवार थे।
शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक विमान के पक्षियों के झुंड के टकराने के कारण पायलट को एमरजेंसी लैंडिंग का फैसला लेना पड़ा। इस दौरान विमान में आग लग गई और वह दो टुकड़ों में टूट गया।
दुर्घटना की जांच जारी
अब तक की जांच में सामने आया है कि ग्रोज्नी में घने कोहरे के कारण विमान का मार्ग बदला गया था। उसके बाद यह अपने सामान्य मार्ग से भटक गया और दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले अक्तौ हवाई अड्डे के ऊपर चक्कर लगा रहा था। इसके बाद आपातकालीन लैंडिंग के समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान का ब्लैक बॉक्स भी बरामद कर लिया गया है और उससे घटना के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी सामने आने की उम्मीद की जा रही है।
पक्षी के टकराने और मौसम की स्थिति की जांच जारी
रूस के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण और अजरबैजान एयरलाइंस ने संकेत दिया है कि पक्षी के विमान से टकराने के कारण उसे आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी। कजाख मीडिया के अनुसार, पक्षी के टकराने के बाद ऑक्सीजन टैंक में विस्फोट हो गया, जिससे यात्री बेहोश हो गए। अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव ने भी मौसम संबंधी परिवर्तन को स्वीकार किया है, लेकिन कहा कि दुर्घटना के कारण के बारे में अनुमान लगाना अभी जल्दबाजी होगी।
अज़रबैजान एयरलाइंस प्लेन क्रैश डिटेल
- बुधवार सुबह 6.28 बजे फ्लाइट एम्ब्रेयर E190AR ने बाकू एयरपोर्ट से उड़ान भरी
- प्लेन को रूस के चेचन्या के ग्रोन्जी एयरपोर्ट पर लैंड करना था
- दावा किया गया कि प्लेन कुछ देर बाद एक पक्षी से टकरा गया
- इसके कुछ देर बाद विमान में अपने कंट्रोल खो दिया
- इसके साथ ही मौसम खराब होने की वजह फ्लाइट भटक भी गई
- फ्लाइट ट्रैकिंग साइट्स ने विमान के मूवमेंट जारी किया है जिसमें मूवमेंट बिगड़ता दिख रहा है.
सोशल मीडिया पर सामने आई रूस की संलिप्तता की बात
सोशल मीडिया पर एक दावा यह भी चल रहा है कि विमान को रूसी वायु रक्षा प्रणाली ने मार गिराया था। यूक्रेन की राष्ट्रीय सुरक्षा एवं रक्षा परिषद के एंड्री कोवलेंको ने टेलीग्राम पर आरोप लगाया कि रूसी सेना ने विमान को क्षतिग्रस्त कर दिया तथा ग्रोज्नी में आपातकालीन लैंडिंग की अनुमति देने के बजाय उसे कजाकिस्तान की ओर मोड़ दिया। वीडियो में विमान के पिछले हिस्से में छेद दिखाए गए हैं, जिससे इस साजिश सत्यता को बल मिला है।
यह भी पढ़ें…
पाकिस्तान ने की अफगानिस्तान में बड़ी एयर स्ट्राइक, 15 लोगों की मौत
पाकिस्तान में बड़ा आतंकी हमला, 16 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत, 8 जख्मी
अमेरिका में ‘गवर्नमेंट शटडाउन’ का खतरा… बंद हो सकते थे कई सरकारी ऑफिस