मशहूर टीवी एक्टर की कैंसर से हुई मौत, कॉमेडी की दुनिया में था बड़ा नाम
Atul Parchure Death: बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद फिल्मी दुनिया से एक और झकझोर देने वाली खबर सामने आ रही है। जाने-माने अभिनेता अतुल परचुरे का निधन हो गया है।
हिंदी और मराठी सिनेमा से एक झकझोर देने वाली खबर सामने आ रही है। मीडिया के मुताबिक, जाने-माने अभिनेता अतुल परचुरे (Atul Parchure) अब इस दुनिया में नहीं रहे। पार्टनर फेम एक्टर अतुल परचुरे (Atul Parchure Death) सिर्फ 57 साल के थे। उनके निधन की पुष्टि अभी नहीं की गई है, लेकिन कई मीडिया में दावा किया जा रहा है कि उनका निधन हो गया है। हालांकि, निधन की वजह का खुलासा नहीं किया गया है और ना ही परिवार ने ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी किया है। अतुल सलमान खान से लेकर अमिताभ बच्चन तक जैसे सितारों के साथ काम कर चुके थे। उन्हें सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी कॉमेडी रोल्स से मिली थी। पार्टनर एक्टर सिर्फ 57 साल के थे।
पांच दिन से भर्ती थे एक्टर
सोमवार शाम 14 अक्टूबर को मराठी अभिनेता और अतुल के बचपन के दोस्त जयवंत वाडकर ने उनकी मौत पर रिएक्शन दिया है। एबीपी माझा से बात करते हुए कहा कि अतुल मराठी नाटक सूर्याची पिल्ले में काम करने वाले थे। वे दोनों साथ में रिहर्सल भी कर रहे थे लेकिन अतुल को पांच दिन पहले अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था।
अतुल परचुरे ने पिछले साल अपने लीवर कैंसर से जूझने की बात कही थी और जुलाई 2023 में उन्होंने दावा किया था कि उनकी बीमारी का गलत इलाज किया गया, जिसके कारण उनकी हालत इस हद तक खराब हो गई कि वह ठीक से चल या बोल भी नहीं सकते थे. अतुल परचुरे ने यह भी बताया कि अपनी बिगड़ती सेहत के कारण उन्हें काम और अन्य पेशेवर अवसर भी गंवाने पड़े, और अपनी स्थिति और उपचार के कारण उन्हें कपिल शर्मा के शो का हिस्सा बनने का प्रस्ताव भी ठुकराना पड़ा..