AUS vs IND ODI series : फिंच-स्मिथ ने ठोंका शतक, भारत के सामने विशाल लक्ष्य

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दी 375 रन बनाने की चुनौती

सिडनी (ऑस्ट्रेलिया)। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे इंटरनैशनल मैचों की सीरीज के आज खेले जा रहे पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहाड़ सा स्कोर खड़ा किया है।

कप्तान आरोन फिंच और स्टीव स्मिथ की शतकीय पारी की बदौलत मेजबान टीम ने 50 ओवरों में 374 रन बनाकर भारत के सामने 375 रन बनाने की मुश्किल चुनौती रखी है।

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे इस मैच में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया।

फिंच ने कप्तानी पारी खेलते हुए 114 रन बनाए, जबकि स्टीव स्मिथ ने ताबड़तोड़ 105 रनों की पारी खेली।

इन दोनों की सेंचुरी और डेविड वॉर्नर की हाफसेंचुरी के अलावा ग्लेन मैक्सवेल ने 19 गेंद पर 45 रन बनाए।

मोहम्मद शमी ने भारत की ओर से सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। शमी इकलौते ऐसे गेंदबाज रहे, जिन्होंने 6 से कम के इकॉनमी रेट से रन लुटाए।

स्मिथ ने सिर्फ 62 गेंदों में ठोका शतक

कप्तान आरोन फिंच के बाद पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने भी सीरीज के पहले मैच में धुआंधार शतक ठोंका। सबसे तेज शतक लगाने के मामले में स्मिथ तीसरे नंबर पर पहुंच गए। यह उनके करियर का 10वां शतक था और वे सिडनी में सेंचुरी मारने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए।

Back to top button