अवनीत कौर की हॉलीवुड में एंट्री? हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज से मुलाकात की तस्वीर वायरल
Mission Impossible 8: एक्ट्रेस अवनीत कौर ने हाल ही में हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज के साथ फोटोज शेयर कर तहलका मचा दिया। उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
हॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों के बारे में जिक्र किया जाए तो उसमें 62 वर्षीय अभिनेता टॉम क्रूज (Tom Cruise) का नाम जरूर शामिल होता है। इस वक्त अपनी मोस्ट पॉपुलर एक्शन थ्रिलर फ्रेंचाइजी मिशन इम्पॉसिबल की आठवीं किस्त को लेकर टॉम चर्चा में बने हुए हैं। इसके अलावा इंडिया की फेमस सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और एक्ट्रेस अवनीत कौर (Avneet Kaur) की वजह से भी टॉम क्रूज का नाम सुर्खियां बटोर रहा है।
टॉम क्रूज से मिलीं अवनीत कौर
टॉम क्रूज से मिलने के चलते अवनीत कौर इस वक्त लाइमलाइट में बनी हुई हैं। इस खास मुलाकात की तस्वीरों को 23 वर्षीय अभिनेत्री ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है। इन फोटोज में अवनीत मिशन इम्पॉसिबल के सेट पर टॉम क्रूज के साथ दिखाई दे रही हैं। इन दोनों की ये लेटेस्ट तस्वीरें फिलहाल फैंस के बीच चर्चा का नया विषय बन गई हैं।
इस फोटो को देखने के बाद फैंस हार्ट और ताली बजाने वाली इमोजी के जरिए दे रहे हैं और अपना प्यार लुटा रहे हैं. वहीं सेलेब्स अवनीत की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं. जबकि कुछ यूजर्स ने इसे एआई के जरिए ली गई तस्वीर बताया है.
हॉलीवुड सिनेमा जगत की सबसे सफल फिल्म फ्रेंचाइजी में टॉम क्रूज की मिशन इम्पॉसिबल का नाम मौजूद रहता है। आने वाले समय में टॉम इस मूवी का 8वां पार्ट लेकर आ रहे हैं, जिसकी शूटिंग फिलहाल खत्म होने के कगार पर है। अवनीत के फैंस इस तस्वीर को देखकर इस बात का अंदाजा लगा रहे हैं कि अब अवनीत का अगला कदम हॉलीवुड की ओर हो सकता है।