Ayodhya: पीएम का प्राण प्रतिष्ठा समारोह दौरा, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, अभेद्य किले में तब्दील हुई अयोध्या
Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में नए हवाई अड्डे और रेलवे स्टेशन के उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को अयोध्या आने वाले हैं. इसके बाद प्रधानमंत्री राम मंदिर में रामलला की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेने के लिए 22 जनवरी को अयोध्या पहुंचेंगे.
पीएम के अयोध्या में रहने के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं, जिससे की कार्यक्रम में किसी भी प्रकार का व्यवधान पैदा न हो. इस संबंध में आईजी अयोध्या रेंज प्रवीण कुमार को सिक्योरिटी का नोडल अधिकारी बनाया गया है.
4 एजेंसियों पर सुरक्षा की जिम्मेदारी
जानकारी के अनुसार, 30 दिसंबर और 22 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ-साथ पीएससी और सीएपीएफ के जवान भी अयोध्या की सुरक्षा में तैनात रहेंगे.
सीआईएसएफ की तर्ज पर उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष सुरक्षा बल यानी यूपीएसएसएफ को भी अयोध्या में तैनात किया गया है और यूपीएसएसएफ को सीआईएसएफ की तर्ज पर लोगों की चेकिंग, जांच की ट्रेनिंग दी गई है. अपराधी और माफियाओं प्रवृति के लोगों पर नजर रखने के लिए यूपीएससी की टीमें पूरे इलाके में घूम रही है.
इसके अलावा केंद्रीय जांच एजेंसियों और खुफिया एजेंसियों के साथ मिलकर यूपी एटीएस हर इनपुट पर नजर रखे हुए है. यूपी एटीएस की दो कमांडो टीम अयोध्या में कैंप कर रही हैं. सरयू नदी पर भी पुलिस की पेट्रोलिंग की जाएगी. पीएसी की फ्लड कंपनी सरयू में गश्त करेंगे.
हर चौराहे, गली पर लगे CCTV कैमरे से निगरानी
जिला प्रशासन, नगर निगम अयोध्या विकास प्राधिकरण की मदद से शहर के हर चौराहे, गली पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं, जिससे वहां आने-जाने वाले लोगों पर नजर रखी जा रही है. श्रद्धालुओं की आने वाली भीड़ ड्रोन कैमरा से भी नजर रखी जा रही है. सीसीटीवी और ड्रोन कैमरा के लिए अलग से कंट्रोल रूम बनाया गया है.