Ram Mandir: अयोध्या में नतमस्तक हुआ सम्पूर्ण देश, मोदी-योगी की मौजूदगी में रामलला हुए विराजमान..

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या के राम मंदिर का 500 साल का इंतजार आज खत्म हो गया, रामलला आज मंदिर में विराजमान हो गए. पीएम मोदी और सीएम योगी की मौजूदगी में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई. देश ही नहीं दुनिया के कोने-कोने में बसे भारतीय समुदाय के लोग जश्न मना रहे हैं. पूरी दुनिया में जश्न का माहौल है. कहीं रैली निकाली जा रही है, तो कहीं राम भजन गाए जा रहे हैं. कहीं, आरती-पूजा की जा रही है, तो कहीं जय श्रीराम के नारे लग रहे हैं.

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया प्लेटफार्म

देश और दुनिया के रामभक्तों की मुराद आखिरकार पूरी हो गई है. अयोध्या के राम मंदिर में रामलला विराज गए हैं. इसी के साथ 500 साल का लंबा इंतजार खत्म हो गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, सीएम योगी आदित्यनाथ और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और तमाम साधु-संतों की मौजूदगी में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई. प्राण प्रतिष्ठा के बाद रामलला की आरती हुई. दोपहर 12 बजकर 20 मिनट से 1 बजे के बीच अभिजीत मुहूर्त में होगी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई.

यहां करें रामलला के दिव्य और अलौकिक दर्शन

भगवान रामलला अब अपने भव्य मंदिर में विराजमान हो चुके हैं. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अब भक्त रामलला का दर्शन कर सकते हैं. पीएम मोदी ने आज शुभ मुहूर्त में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की. आप भी रामलला की पहली झलक देखकर दिव्य दर्शन कर सकते हैं.

इसी के साथ रामभक्तों का सपना हकीकत में बदल गया है. देश ही नहीं दुनिया के कोने-कोने में बसे रामभक्त जश्न मना रहे हैं. कहीं रैली निकाली जा रही है, तो कहीं राम भजन गाए जा रहे हैं. कहीं, आरती-पूजा की जा रही है, तो कहीं जय श्रीराम के नारे लग रहे हैं. प्राण प्रतिष्ठा से पहले पीएम मोदी ने कहा कि अयोध्या धाम में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का अलौकिक क्षण हर किसी को भाव-विभोर करने वाला है. पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, अयोध्या धाम में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का अलौकिक क्षण हर किसी को भाव-विभोर करने वाला है. उन्होंने इसी संदेश में कहा इस दिव्य कार्यक्रम का हिस्सा बनना मेरा परम सौभाग्य है. जय सियाराम.

CM योगी ने पीएम मोदी को राम मंदिर की प्रतिकृति भेंट की

सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी को स्मृति चिह्न के रूप में राम मंदिर की प्रतिकृति भेंट की. इतना ही नहीं, सीएम योगी ने मंच पर मौजूद आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को भी राम मंदिर के मॉडल का स्मृति चिह्न भेंट किया.

पीएम मोदी कुछ देर में करेंगे रामभक्तों को संबोधित

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पीएम मोदी मंदिर परिसर में मंच पर मौजूद हैं, जहां उनके साथ मोहन भागवत, सीएम योगी, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मौजूद हैं. माना जा रहा है कि कुछ देर में पीएम मोदी रामभक्तों को संबोधित करेंगे.

चंपत राय ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का अभिवादन कर विस्तार दिया

राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि कहां से भगवान राम के लिए क्या-क्या आया है. राम मंदिर परिसर में सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि रामजी के ननिहाल छत्तीसगढ़ से बहुत उपहार आए हैं. मंदिर का पत्थर राजस्थान के भरतपुर जिले का है. सफेद रंग का मार्बल राजस्थान के मकराना का है. मंदिर के दरवाजों की लकड़ी महाराष्ट्र से आई है. उस पर सोना चढ़ाया गया है, वह मुंबई के एक डायमंड के व्यापारी की ओर से भेंट हुआ है. भगवान की मूर्ति जिस पत्थर से बनी है, वह कर्नाटक का है. कारीगर अरुण योगी राज ने मूर्ति बनाई है, वह मैसूर से हैं.

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आज कई बॉलीवुड हस्तियां शामिल हुईं।

Back to top button