Ayodhya Ram Mandir: लखनऊ-गोरखपुर हाईवे कल रात 12 बजे से बंद, पीएम के आगमन पर सतर्कता
PM Modi Ayodhya Visit: प्रधानमंत्री मोदी 30 दिसंबर को अयोध्या में आ रहे हैं। वह नवीन एयरपोर्ट व रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे। इसको देखते हुए लखनऊ-गोरखपुर नेशनल हाईवे पर आवागमन पूरी तरह से ठप रहेगा। 29 दिसंबर की रात 12 बजे से आवागमन पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा।
अयोध्या में पीएम के कार्यक्रम को देखते हुए 29 दिसंबर की रात 12 बजे से रूट डायवर्ट किया गया है। लखनऊ जाने वाले वाहन हाईवे से नहीं जा पाएंगे। अयोध्या में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की समाप्ति तक यह डायवर्जन जारी रहेगा। मगहर के दुर्गा मंदिर से वाहनों को डायवर्ट कर दिया जाएगा।
सीओ यातायात केशवनाथ ने बताया कि 30 दिसंबर को अयोध्या में प्रधानमंत्री आ रहे हैं। वह नवीन एयरपोर्ट व रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे। इसको देखते हुए नेशनल हाईवे पर आवागमन पूरी तरह से ठप रहेगा।
मेंहदावल बाईपास चौराहा से बखिरा से सिद्धार्थनगर होते हुए वाहन जाएंगे। साथ ही मेंहदावल बाईपास से धनघटा से बिड़हरघाट होते हुए वाहन जाएंगे। एनएच पर आवागमन पूरी तरह बंद रहेगा।
एसपी ने अपराध समीक्षा की
संतकबीरनगर। पुलिस लाइंस सभागार में बुधवार की देर शाम एसपी सत्यजीत गुप्त ने अपराध समीक्षा की। इसमें एक-एक कर थानेवार हो रही कार्रवाई की प्रगति जानी। उन्होंने कार्य में लापरवाही न बरतने की हिदायत दी। बैठक में एएसपी शशि शेखर सिंह, सीओ दीपांशी राठौर समेत अन्य मौजूद रहे।