
Ram Mandir: अयोध्या रामलला प्राण प्रतिष्ठा, शंख, शहनाई-मंत्रोच्चार से गूंज उठा राम मंदिर, पीएम ने की प्राण प्रतिष्ठा की पूजा
Pran Pratishtha: आस्था की पावन नगरी अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है. इसी के साथ रामभक्तों का 500 साल का लंबा इंतजार खत्म हो गया है. प्राण प्रतिष्ठा समारोह में पीएम मोदी, सीएम योगी समेत देश के तमाम दिग्गज मौजूद हैं. प्रधानमंत्री मोदी संतों और प्रतिष्ठित हस्तियों समेत सात हजार से ज्यादा लोगों की सभा को संबोधित भी करेंगे. अयोध्या में राम मंदिर के गर्भगृह को चेन्नई से लाए गए सुगंधित फूलों से सजाया गया है.

गर्भगृह में आरम्भ हुआ प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम
गर्भगृह में पीएम मोदी, आरएसएस भागवत, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पाटिल मौजूद हैं.
#WATCH अयोध्या: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्री राम जन्मभूमि मंदिर में अनुष्ठान कर रहे हैं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 22, 2024
#RamMandirPranPrathistha pic.twitter.com/1vRziqwmOj
'राजा रामु अवध रजधानी'
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 22, 2024
श्री अयोध्या धाम में श्री रामलला के नूतन विग्रह का प्राण-प्रतिष्ठा समारोह… https://t.co/QhABk7QyjM
अरुण योगीराज बोले- मैं सबसे भाग्यशाली
रामलला की मूर्ति के मूर्तिकार अरुण योगीराज ने कहा, मुझे लगता है कि मैं अब पृथ्वी पर सबसे भाग्यशाली व्यक्ति हूं. मेरे पूर्वजों, परिवार के सदस्यों और भगवान रामलला का आशीर्वाद हमेशा मेरे साथ रहा है. कभी-कभी मुझे ऐसा लगता है कि मैं भाग्यशाली हूं.
अवधनगरी में सितारों का जमघट
बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन अयोध्या पहुंच गए हैं. वह राम मंदिर परिसर में मौजूद हैं. इसके अलावा अभिषेक बच्चन, अनिल अंबानी जैसे दिग्गज भी राम मंदिर परिसर में मौजूद हैं. कंगना रनौत, सोनू निगम भी राम मंदिर परिसर में मौजूद हैं.
#WATCH अयोध्या: अभिनेता विक्की कौशल, कैटरीना कैफ, आयुष्मान खुराना, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए श्री राम जन्मभूमि मंदिर पहुंचे। pic.twitter.com/lRB6SThaD8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 22, 2024
सीएम योगी का अभिवादन
प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा, अद्भुत, अविस्मरणीय, अलौकिक क्षण. आज पीएम मोदी की गरिमामयी उपस्थिति में आराध्य प्रभु श्री राम की पावन जन्मस्थली श्री अयोध्या धाम में प्रभु श्री रामलला के नूतन विग्रह के प्राण-प्रतिष्ठा का अनुष्ठान संपन्न होने जा रहा है. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में आज असंख्य रामभक्तों की प्रतीक्षा पूर्ण होने जा रही है. संपूर्ण देश आस्था और भक्ति के सागर में डूबकर ‘राममय’ हो गया है.
मंगल ध्वनि में देशभर के 50 पारंपरिक वाद्य यंत्रों का उपयोग
अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा से पहले करीब दो घंटे तक सुनायी देने वाली दिव्य मंगल ध्वनि में देशभर के 50 पारंपरिक वाद्य यंत्रों का उपयोग किया जाएगा. अयोध्या के प्रसिद्ध कवि यतींद्र मिश्र द्वारा संचालित इस भव्य संगीतमय प्रस्तुति को नयी दिल्ली की संगीत नाटक अकादमी से सहयोग प्राप्त है. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के अनुसार, यह संगीत प्रस्तुति सुबह 10 बजे से शुरू हो चुकी है.
सियावर रामचंद्र की जय।।
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) January 22, 2024
आज का दिन पिछले 500 वर्षों के तप के फल का दिन है। आज का दिन उदासीनता को त्याग प्रकाशमय भविष्य की ओर कदम बढ़ाने का दिन है। आज का दिन हमारे प्रभु श्रीराम का दिन है।
पूरा देश उस अविस्मरणीय, अद्वितीय एवं अलौकिक पल को देखने को आतुर है जब प्रधानमंत्री श्री… pic.twitter.com/6eKOVd7G0s