Baaghi 4 New Poster: खलनायक का खूंखार लुक…जारी हुआ ‘बागी 4’ का नया पोस्टर

Baaghi 4: साजिद नाडियाडवाला की ‘बागी 4’ का नया पोस्टर जारी हुआ है, जिसमें संजय दत्त का खतरनाक लुक रिवील किया गया है। खून से सने संजय दत्त गोद में एक लड़की की लाश लिए चीखते नजर आ रहे हैं। टाइगर श्रॉफ स्टारर मूवी के पिछले तीनों पार्ट्स ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया था और अब चौथे पार्ट को लेकर भी लोगों के बीच भयंकर क्रेज बढ़ रहा है। फिल्म 5 सितंबर, 2025 को रिलीज होगी।

पिछले महीने टाइगर श्रॉफ की आगामी फिल्म बागी 4 की अनाउंसमेंट की गई थी। अभिनेता के धांसू लुक के साथ रिवील किया गया था कि फिल्म कब सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। अब मेकर्स ने एक और सरप्राइज देकर फैंस को दंग कर दिया है। इस बार खलनायिकी जबरदस्त होगी, क्योंकि फिल्म में संजय दत्त (Sanjay Dutt) की एंट्री हो गई है।

खलनायक का खतरनाक लुक
बॉलीवुड के खलनायक ने सोमवार के अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर बागी 4 से अपने लुक से पर्दा उठाते हुए एक पोस्टर शेयर किया है। पोस्टर में वह खून से लथपथ हैं और गोद में एक लड़की की खुन से सनी लाश पड़ी है। एक्टर के फेस पर इंटेस लुक देखा जा सकता है। अभिनेता के इस किरदार से लग रहा है कि वह फिल्म में एक खलनायक की भूमिके निभाएंगे। उन्होंने पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा- हर आशिक एक विलेन होता है।

पोस्टर देख फैंस ने दिए कमेंट
बागी 4 से संजय दत्त का लुक देखने के बाद यूजर्स इसपर रिएक्ट कर रहे हैं. एक सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट कर लिखा, ‘तबाही आने वाला है’. एक यूजर ने फायर इमोजी के साथ लिखा, “क्या होने वाला है। मेरा तो दिमाग ही हिल गया है इस बार।” एक और ने लिखा, “वाह, दमदार।” एक ने कहा, “हे भगवान। इस बार बड़ा धमाका होगा।एक यूजर ने लिखा, ‘बहुत खतरनाक लुक है आपका भाई.’ एक यूजर ने लिखा, ‘मजा आएगा फिल्म देखने में.’ एक यूजर ने लिखा, ‘भाई आप किसके दुख में है.’ एक यूजर ने लिखा, ‘भयानक लुक है.’ एक यूजर ने लिखा, ‘फिल्म कब आएगी.

कब रिलीज होगी फिल्म?
साजिद नाडियावाला निर्मित बागी 4 का निर्देशन ए. हर्षा कर रहे हैं। यह बागी फ्रेंचाइजी की चौथी फिल्म है। फिल्म 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में आएगी। अभी तक सिर्फ टाइगर और संजय के लुक से पर्दा उठा है। अभी भी हीरोइन को लेकर सस्पेंस बना हुआ है।

यह भी पढ़ें…

Pushpa 2 की आंधी में कई बड़े रिकॉर्ड्स की उड़ी धज्जियां, ‘बाहुबली 2’ से ‘जवान’ तक ढेर

भगवान राम के किरदार पर बोले रणबीर कपूर, पहले पार्ट की शूटिंग खत्म

Diljit Dosanjh के कॉन्सर्ट में Deepika Padukone का जलवा, चुपके से पहुंचीं न्यू mom…

Back to top button