बांग्लादेश से शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तान में उथल-पुथल, बाबर आजम पर चला हंटर…

Babar Azam: पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है। इसके चलते बाबर को अब व्हाइट बॉल क्रिकेट में कप्तानी से हटाया जा सकता है। इसको लेकर एक अहम जानकारी सामने आयी है।

Babar Azam Pakistan Team: पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस समय अपने सबसे खराब दौर से गुजर रही है। पाकिस्तान को घर में ही बांग्लादेश से मिली शर्मनाक हार के बाद टीम में उथल-पुथल मचा हुआ है। इस हार का बड़ा कारण बाबर आजम के खराब प्रदर्शन को भी माना जा रहा है। बाबर बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में फ्लॉप साबित हुए और 2 मैचों की 4 पारियों में सिर्फ 64 रन बना सके. इसी बीच अब खबरें सामने आ रही हैं कि ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले पाकिस्तान को व्हाइट बॉल क्रिकेट में नया कप्तान मिल सकता है. बाबर को अपने खराब प्रदर्शन के कारण वनडे और टी20 की कप्तानी गंवानी पड़ सकती है।

बाबर का खराब प्रदर्शन बनेगा वजह

दरअसल पाकिस्तान को नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज खेलनी है। इस सीरीज को लेकर अभी तक टीम की घोषणा नहीं हुई। हिन्दुस्तान टाइम्स की एक खबर के मुताबिक बाबर को कप्तानी से हटाया जा सकता है। उनकी जगह मोहम्मद रिजवान को जिम्मेदारी मिल सकती है. टीम के व्हाइट बॉल हेड कोच गैरी कर्स्टन ने इसको लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों से बात भी कर ली है। बाबर खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. वे बांग्लादेश के खिलाफ बुरी तरह फ्लॉप हुए।

टेस्ट क्रिकेट में खराब प्रदर्शन का असर बाबर आजम को वनडे और टी20 में भी भुगतना पड़ सकता है. माना जा रहा है कि लगातार मिल रही हार के कारण पाकिस्तान के खिलाड़ियों में भी आपसी मतभेद बढ़ने लगे हैं, जिसके कारण पीसीबी को यह बड़ा कदम उठाना पड़ सकता है।

बता दें कि नवंबर में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. वनडे सीरीज का पहला मैच 4 नवंबर को मेलबर्न में आयोजित होगा. वहीं दूसरा वनडे एडिलेड में 8 नवंबर को खेला जाएगा. तीसरा और आखिरी वनडे 10 नवंबर को पर्थ में आयोजित होगा. टी20 सीरीज का पहला मैच 14 नवंबर को ब्रिस्बेन में खेला जाएगा. वहीं दूसरा मैच सिडनी में 16 नवंबर को आयोजित होगा. सीरीज का आखिरी मैच 18 नवंबर को होबार्ट में खेला जाएगा।

Back to top button