प्रयागराज के 400 मकानों पर चलेगा बाबा का बुलडोज़र, पीडीए की बड़ी करवाई

Prayagraj News: यूपी के प्रयागराज में अगले साल 2025 में महाकुंभ का आयोजन होना है। इसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं। शहर की सड़कें चौड़ी की जा रही हैं। इसके दायरे में आने वाले भवन मालिकों के खिलाफ प्रयागराज विकास प्राधिकरण कड़ी कार्रवाई करने जा रहा है। दरअसल ऐसे 400 लोग हैं जिन्‍होंने नोटिस मिलने के बाद भी अपने मकान के अवैध हिस्‍से को नहीं ढहाया है, उस पर बुलडोजर चलाया जाएगा। ध्‍वस्‍तीकरण की कार्रवाई में जो खर्च लगेगा, उसको मकान मालिक से ही वसूला जाएगा।

महाकुंभ को ध्यान में रखते हुए पीडीए की ओर से शहर में 40 सड़कों का चौड़ीकरण किया जा रहा है। नैनी, झूंसी, रसूलाबाद, सादियाबाद, कोठापार्चा, शिवकुटी, सलोरी आदि क्षेत्रों की सड़कों का चौड़ीकरण किया जाना है। चौड़ीकरण की जद में 2200 से अधिक मकान आ रहे हैं।

400 भवनों पर चलेगा बुलडोज़र
ज्यादातर क्षेत्रों में भवन स्वामियों ने अपने मकानों के उन हिस्सों को स्वयं ढहा दिया जो चौड़ीकरण की जद में आ रहा है, लेकिन शिवकुटी, सादियाबाद, सलोरी, झूंसी और नैनी में लगभग 400 भवन स्वामी ऐसे हैं जिन्होंने स्वंय से मकान के अवैध हिस्सों को नहीं ढहाया है और सड़क चौड़ीकरण करने वाली फर्म का भी विरोध कर रहे हैं। ऐसे 400 चिन्हित भवनों के अवध हिस्सों पर ध्वस्तीकरण का कार्य होगा।

भवन स्वामियों से वसूला जाएगा जुर्माना
पीडीए के जोनल अधिकारी संजीव उपाध्याय ने बताया कि कुछ लोग सड़क चौड़ीकरण में सहयोग कर रहे हैं। लेकिन वहीँ कुछ लोग इसमें अपनी नेताग‍िरी चमकाने का प्रयास कर रहे हैं। चौड़ीकरण की जद में आए मकानों को जिन लोगों ने अभी तक नहीं तोड़ा है अब उसे पीडीए तोड़ेगा। तोड़ने का जुर्माना भी भवन स्वामियों से ही वसूला जाएगा।

2025 में होगा महाकुंभ का आगाज
महाकुंभ शुरू होने में अब कुछ ही माह रह गए हैं ऐसे में अगर सड़कों का काम पूरा नहीं हुआ तो आवागमन में असुविधा होगी। निर्धारित समय पर काम पूरा करने के लिए अब पीडीए की ओर से जद में आने वाले मकानों के हिस्सों को तोड़ने का निर्णय लिया गया है। गौरतलब है कि अगले साल 13 जनवरी 2025 से प्रयागराज में महाकुंभ शुरू हो रहा है। हर 12 साल पर महाकुंभ का आयोजन होता है।

यह भी पढ़ें…

ईद उल अजहा पर इबादत में झुके हजारों सिर, अमन चैन की मांगी दुआ

10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा साल में दो बार, JEE की तर्ज पर होगी परीक्षा

G-7 समिट मंच पर मिली भारत को स्पेशल जगह; तस्वीरों में दिखा PM मोदी का जलवा

Back to top button