UP News: यूपी के गांवों में ‘गैंग्स ऑफ भेड़िया’; 6 बच्चों समेत 7 की मौत
UP News: यूपी के वन मंत्री डॉ. अरुण सक्सेना ने बुधवार को बहराइच के उन गांवों का भ्रमण किया जहां पर भेड़िये के हमले में अब तक सात लोग मारे जा चुके हैं। उन्होंने पीड़ित परिवार के लोगों से मुलाकात की।
उत्तर प्रदेश के बहराइच (Bahraich) में इन दिनों आदमखोर भेड़ियों का आतंक फैला हुआ है। बहराइच के महसी तहसील में भेड़ियों के झुंड आतंक मचा रहे हैं। एक पीड़िता का कहना है कि मैं अपने 7 साल के बेटे अयांश के साथ रात में आंगन में सो रही थी। भेड़िया कब बच्चे को उठा ले गया, मुझे पता भी नहीं चला। जब नींद खुली तो बेटा गायब था। घरवालों के साथ रातभर बेटे को खोजती रही, लेकिन नहीं मिला। सुबह गांव वालों ने बताया कि बेटे का शव खेत में है। लगातार हो रही इन घटनाओं के बाद वन विभाग ने इलाके में निगरानी बढ़ा दी है। विभाग की 9 टीमें इलाके में कॉम्बिंग कर रही हैं। इतना ही नहीं भेड़ियों की निगरानी के लिए इलाके में ड्रोन भी लगाए गए हैं।
रात में लोग दे रहे हैं पहरा
भेड़िये से सुरक्षा के लिए लोगों ने रात में जागना शुरू कर दिया है. गांव वाले झुंड बनाकर रात में चल रहे हैं और पहरा दे रहे हैं. बहराइच के महसी तहसील के गांवों में हर तरफ भेड़िये का चर्चा है. स्थानीय लोगों की रातों की नींद हराम हो गई है क्योंकि आदमखोर भेड़िया रात के वक्त मासूमों को अपना शिकार बनाता है. वन विभाग के अधिकारी इन इलाकों से आदमखोर भेड़ियों को दूर भगाने के लिए तरह-तरह के उपाय कर रहे हैं.
34 गांवों में आदमखोर भेड़िये का आतंक
उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के तकरीबन 34 गांव ऐसे हैं, जहां आदमखोर भेड़ियों का आतंक है. अब तक आदमखोर भेड़ियों ने 9 मासूमों को अपना शिकार बनाया है. इस वजह से तकरीबन 34 गांव के लोगों की नींद उड़ गई है. क्योंकि रात के वक्त आदमखोर वीडियो का झुंड रिहायशी गांव की तरफ रुख करता है. तकरीबन डेढ़ महीने से आदमखोर भेड़ियों का आतंक है
यूपी के (UP News) वन मंत्री डॉ. अरुण सक्सेना, मुख्यमंत्री योगी के निर्देश पर भ्रमण के लिए पहुंचे हैं। इस मौके पर उन्होंने पीड़ित परिजनों से कहा कि दुख की घड़ी पूरी सरकार आपके साथ है। गांव में भेड़िये का आतंक बना हुआ है। बीते डेढ़ महीने में भेड़िये के हमले में अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है।