रामगोपाल की हत्या मामले पर नया खुलासा, नाखून उखाड़ा, शरीर पर 30 छर्रे…
Bahraich Violence: बहराइच उपद्रव मामले में अब तक 50 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है जबकि 100 से अधिक लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
तोड़फोड़…आगजनी…हिंसा…और हर तरफ अराजकता। रविवार शाम दुर्गा प्रतिमा विसर्जन शोभायात्रा पर पथराव और (Bahraich Violence) रामगोपाल मिश्रा की हत्या के बाद आक्रोशित भीड़ का गुस्सा देख पुलिस जवान बैकफुट पर आ गए। इस पूरे मामले को लेकर 100 से अधिक लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से उपद्रवियों की पहचान की जा रही है। इस मामले में अब तक 50 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। इसी सांप्रदायिक हिंसा के दौरान 22 वर्षीय युवक राम गोपाल मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
लाइसेंसी बंदूक से रामगोपाल की हत्या
राम गोपाल मिश्रा की गोली मारकर हत्या करने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। राम गोपाल को लाइसेंसी बंदूक से मारा गया था। हत्या के मुख्य आरोपी अब्दुल हमीद ने अपनी लाइसेंसी सिंगर बैरल बंदूक से रामगोपाल के सीने में गोली मारी थी उसके बाद अब्दुल हमीद के बेटों ने रामगोपाल पर हमला किया था। प्लास से रामगोपाल के दोनों पैर के अंगूठे के नाखूनों को उखाड़ दिया।
वहीं बहराइच में हुई सांप्रदायिक हिंसा में मारे गए रामगोपाल मिश्रा के परिजनों ने मंगलवार को सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है। मृतक राम गोपाल मिश्रा की पत्नी रोली मिश्रा,उनके पिता कैलाशनाथ मिश्रा और मां मुन्नी देवी ने सीएम योगी से मुलाकात के दौरान न्याय की मांग की है। मृतक के परिजनों के साथ महसी से बीजेपी विधायक सुरेश्वर सिंह भी सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ मुलाकात के दौरान मौजूद रहें। उन्होंने बताया कि,मुख्यमंत्री की ओर से पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपये की आर्थिक मदद, सीएम आवास, अंत्योदय कार्ड बनाए जाने का निर्देश दिया गया है। दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई का भी सीएम ने पीड़ित परिजनों को भरोसा दिलाया है।