ट्रेंड हुआ #BanAashramWebseries, इस वजह से हो रहा है ‘आश्रम’ वेब सीरीज का विरोध

नई दिल्ली। ‘आश्रम’ वेब सीरीज का विरोध सोशल मीडिया पर जबरदस्त रूप से शुरू हो गया है। सीरीज में हिन्दू धर्म की भावनाओं को जानबूझकर आहत करने का आरोप लगाया गया है।

बॉबी देओल के मुख्य किरदार वाली इस वेब सीरीज के विरोध में आज ट्विटर पर #BanAashramWebseries ट्रेंड करने लगा। इस दौरान लोगों ने ट्वीट कर कहा कि इस सीरीज से उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं।

कई यूजर्स ने #BanAashramWebseries हैशटैग के साथ ट्वीट किया और सीरीज को बैन करने की मांग की।

जनता की आवाज नाम के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया कि बॉबी देओल की “आश्रम” वेब सीरीज में कहा गया कि हम किसी की भावनाएं आहत नहीं कर रहे हैं।

जबकि मूवी का कोई ऐसा सीन/डायलॉग नहीं होगा जिसमें हिंदुओं की भावनाएं आहत ना हुई हों। क्या Prakash Jha में इतनी हिम्मत है कि वो “मस्जिद” या “चर्च” नाम से फिल्म बनाएं?

इसी तरह से एक अन्य यूजर वरजी व्यास ने लिखा बॉलीवुड में कभी हिंदुओ के देवी-देवताओं का उपहास, तो कभी हिंदू धर्म का मजाक तो कभी हिंदू संतों को गलत दिखाया जाता है। ऐसा ही Prakash Jha और Bobby Deol ने Ashram Web Series टीजर-2 में दिखाया है। 9 एपिसोड्स की ये सीरीज पूर्णतः हिन्दुत्वविरोधी है इसलिए हमारी मांग #BanAashramWebseries। 

कपिला नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया कि हम उन लोगों के खिलाफ क्यों नहीं बोलते हैं, जो लगातार हिंदुओं को निशाना बना रहे हैं?

फिर भी प्रकाश झा अपनी अगली आश्रम वेब सीरीज रिलीज कर रहे हैं। क्या आपको नहीं लगता कि हमें अब एकजुट होकर कहना चाहिए #BanAashramWebseries.

Back to top button