तमीम इकबाल ने बनाया यह खास वर्ल्ड रिकॉर्ड, दिग्गज क्रिकेटर भी नहीं कर पाए ऐसा

चटगांव (बांग्लादेश)। बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच चटगांव के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल ने एक खास वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

पहली पारी में 9 रनों की छोटी पारी खेलने के बावजूद तमीम अपने देश की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए।

तमीम इकबाल बांग्लादेश की तरफ से टी-20 और वनडे क्रिकेट में भी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। इस तरह वो क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में अपने देश की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए।

यह एक ऐसा रिकॉर्ड जिसे विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गज बल्लेबाज भी नहीं बना पाए हैं।

अपना 61वां मैच खेल रहे तमीम के नाम अब टेस्ट क्रिकेट में 4414 रन हो गए हैं, जिसमें नौ शतक और आठ अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा उनके बल्ले से एक दोहरा शतक भी निकला है।

तमीम इकबाल ने वनडे क्रिकेट में 210 मैचों में 7360 रन बनाए हैं, जिसमें 13 शतक और 49 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं, 74 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में उन्होंने 1701 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 7 अर्धशतक शामिल हैं।

तमीम ने बांग्लादेश की तरफ से टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विकेटकीपर बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम को पीछे छोड़ा है, जिन्होंने 70 मैचों में 4413 रन बनाए हैं। इसमें सात शतक और 21 अर्धशतक और दो दोहरे शतक शामिल हैं।

हालांकि मुश्फिकुर रहीम भी इस मैच का हिस्सा हैं, लेकिन उनकी अभी तक बल्लेबाजी नहीं आई है। इस टेस्ट में दो रन बनाते ही वो एक बार फिर टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।

Back to top button