सोनिया गाँधी से मिलीं बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना, राहुल-प्रियंका को लगाया गले

Sonia Gandhi Meets Sheikh Hasina: कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज सोमवार (10 जून) को बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ नई दिल्ली में मुलाकात की. इस दौरान उनके साथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और रायबरेली से सांसद राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी मौजूद रहे। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके मंत्रिपरिषद के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में थीं।

इस बात की जानकारी कांग्रेस ने ऑफिशियल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर दी. इस दौरान बांग्लादेश की पीएम सोनिया गांधी से गले लगाकर मिलीं. इसके साथ ही उन्होंने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को भी गले लगाया.

गांधी फैमिली से हैं शेख हसीना के बेहद दिली रिश्ते
बता दें कि शेख हसीना के भारत से या यूं भी कह सें कि, गांधी फैमिली से बहुत दिली रिश्ते हैं. शेख हसीना और गांधी परिवार के बीच संबंधों का पता उनके पूर्ववर्तियों के बीच संबंधों से लगाया जा सकता है। शेख हसीना के पिता और बांग्लादेश के संस्थापक नेता शेख मुजीबुर रहमान के तत्कालीन भारत की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध थे। इंदिरा गांधी ने 1971 में बांग्लादेश मुक्ति युद्ध के दौरान महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, एक समय था, जब शेख हसीना और उनके परिवार पर जान के भी लाले थे, तब भारतीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने न सिर्फ उन्हें शरण दी थी, बल्कि जान भी बचाई थी.

राष्ट्रपति भवन में हुआ था भोज का आयोजन
एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने रविवार को यहां राष्ट्रपति भवन में विदेशी गणमान्यों के लिए भोज का आयोजन किया. बयान में कहा गया है, “भोज में शामिल होने वाले नेताओं में श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जु, सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफिफ, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ और (उनकी पत्नी) कोबिता जगन्नाथ, नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड और भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे शामिल थे.”

बांग्लादेश के विदेश मंत्री मुहम्मद हसन महमूद ने कहा कि शेख हसीना ने संबंधों को मजबूत करने के लिए भविष्य में नई सरकार के साथ काम करने की इच्छा व्यक्त की है.

यह भी पढ़ें…

मोदी कैबिनेट में किस मंत्री को मिलेगा कौन-सा विभाग, पोर्टफोलियो तैयार…

दिल्ली में कांग्रेस कार्य समिति की बैठक शुरू, चेयरपर्सन के चुनाव पर मंथन

राहुल गाँधी की सीट पर प्रियंका की एंट्री, चुनाव लड़ने के लगाए जा रहे कयास?

Back to top button