Bangladesh Violence: हालात बेकाबू, 24 लोगों को जिंदा जलाया, हिंदुओं के घर और मंदिर में तोड़फोड़…
Bangladesh Violence: बांग्लादेश में हिंसा का दौर अभी भी जारी है। शेख हसीना के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने और देश छोड़ने के बाद भी प्रदर्शनकारी सड़कों पर डटे हुए हैं।
Bangladesh Violence News: बांग्लादेश में हिंसा का दौर अभी भी जारी है। प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देकर भारत पहुंचीं शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग के नेताओं को उपद्रवियों के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है। ऐसी खबरें हैं कि पूर्व पीएम हसीना लंदन जा सकती हैं। वहीं, नोबेल पुरस्कार से सम्मानित मोहम्मद यूनुस को बांग्लादेश की अंतरिम सरकार का प्रमुख नियुक्त किया गया है। दरअसल, सरकारी नौकरियों में कुछ खास लोगों के एक वर्ग के लिए आरक्षण प्रणाली के खिलाफ जुलाई के मध्य से छात्रों के विरोध प्रदर्शन शुरू हुए थे। अब ये विरोध-प्रदर्शन हिंसा का रूप ले चुका है। ऐसे में आइए जानते हैं कि बांग्लादेश के बवाल को लेकर अभी तक के अपडेट्स क्या है।
क्या है ताज़ा अपडेट्स?
पीटीआई के मुताबिक, उपद्रवियों नर इंटरनेशनल (Bangladesh Violence) होटल में आग लगा दी। इस आगजनी आवामी लीग के नेता शाहीन चक्कलदर के साथ 24 लोगों की जलकर मौत हुई है। सभी लोगों के शवों को बरामद कर लिया गया है।
शेख हसीना के सत्ता से हटने के बाद से सैकड़ों हिंदू घरों, व्यवसायों और मंदिरों में तोड़फोड़ की गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि शेख हसीना अभी लंदन नहीं जाने वाली हैं। उनके कुछ दिनों तक भारत में रहने का ही प्लान है।
ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने छात्र नेताओं और तीनों सेना के प्रमुखों के साथ बैठक करने के बाद मुहम्मद यूनुस को बांग्लादेश की अंतरिम सरकार का नेतृत्व करने के लिए नियुक्त किया।
छात्र नेताओं ने कहा था कि वे चाहते हैं कि मुहम्मद यूनुस ही अंतरिम सरकार का नेतृत्व करें। इसके बाद यूनुस के प्रवक्ता ने बताया था कि वह इसके लिए तैयार हो गए हैं।
बांग्लादेश में गुस्साई भीड़ ने राजधानी ढाका में बंगबंधु एवेन्यू में आवामी लीग के ऑफिस को भी निशाना बनाया गया है। ढाका ट्रिब्यून ने बताया है कि आवामी लीग के नेताओं, उनके रिश्तेदारों के 29 शव अब तक बरामद हुए हैं।
डेली स्टार के मुताबिक, बांग्लादेश में बैंक तो खुल गए हैं, लेकिन सुरक्षा की कमी की वजह से उनकी सेवाएं प्रभावित हुई हैं. ज्यादातर बैंक और एटीएम को लूट से बचाने के लिए बंद ही रखा गया है. कैश का ट्रांसपोर्टेशन नहीं किया जा रहा है. बैंककर्मियों ने भी दफ्तरों में लौटने पर हिचकिचाहट दिखाई है.
बिगड़े हालातों के बीच बीएनपी और जमात-ए-इस्लामी के 2400 लोगों को जमानत मिल गई है. खालिद जिया ने बांग्लादेश खिलाफत मजलिस के मौलाना मोमिनुल हक से मुलाकात के दौरान कहा, “हमारे देश के संसाधन व्यर्थ हो रहे हैं. ये देश हमारा और अब हमें इसे मिलकर बनाना होगा.”
अमेरिका ने शेख हसीना का वीजा रद्द कर दिया है. इस तरह की खबरों के बीच ढाका में अमेरिकी दूतावास के प्रवक्ता ने कहा कि वीजा रिकॉर्ड्स अमेरिकी कानून के तहत गोपनीय होते हैं. इस वजह से हम ये नहीं बता सकते हैं कि शेख हसीना का वीजा रद्द हुआ है या नहीं.
भारत ने कहा है कि वह अल्पसंख्यकों के घरों, दुकानों और मंदिरों पर हो रहे हमलों को लेकर चिंतित है। फिलहाल देश में बांग्लादेश से लगने वाली सीमाओं को अलर्ट कर दिया गया है।
बांग्लादेश हिंदू बौद्ध ईसाई एकता परिषद ने कहा कि सोमवार से 200-300 मुख्य रूप से हिंदू घरों और दुकानों में तोड़फोड़ की गई है। साथ ही 15-20 हिंदू मंदिरों को नुकसान पहुंचाया गया है. इसके महासचिव राणा दासगुप्ता ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि हिंसा 40 से अधिक लोग घायल हुए हैं।