Investment: निवेशकों को नए साल का तोहफा, बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर बढ़ाई ब्याज दरें
Banking News: बैंकों में FD प्लान में रूचि रखने वाले ग्राहकों को नया साल शुरू होने से पहले शानदार तोहफा मिलाहै. बीते कुछ दिनों के भीतर कई बैंकों ने एफडी पर ब्याज बढ़ा दिया है.
बैंकों में एफडी कराना पसंद कराने वाले ग्राहकों को नया साल शुरू होने से पहले शानदार तोहफा मिला है. बीते कुछ दिनों के भीतर एक के बाद एक कई बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट के ब्याज दरों में बदलाव कर दिया है। इस लिस्ट में अब ऐक्सिस बैंक और यूनियन बैंक भी शामिल हो चुके हैं। बता दें कि Axis Bank देश के बड़े प्राइवेट सेक्टर बैंकों में से एक है। वहीं यूनिऑन बैंक ऑफ इंडिया एक लीडिंग पब्लिक सेक्टर बैंक है। यदि आप निवेश की योजना बना रहे हैं तो इन दोनों बैंकों की एफडी बेहतर विकल्प बन सकती हैं।
सबसे पहले आपको बता दें कि रिजर्व बैंक ने लगातार पांचवीं बार रेपो रेट को 6.5 फीसदी पर बरकरार रखा है, इसके बावजूद FD की ब्याज दरें बढ़ रही हैं. पिछले कुछ दिनों में सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI समेत 7 बैंकों ने FD पर ब्याज दरें बढ़ाई हैं. इस बढ़ोतरी से FD के इंटरेस्ट रेट 8-9 फीसदी तक पहुंच गए हैं. आइए जानते हैं किन बैंकों ने ब्याज दरों में कितनी वृद्धि की है।
भारतीय स्टेट बैंक
भारतीय स्टेट बैंक यानी SBI ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दर बढ़ाकर न्यू ईयर पर बड़ी सौगात दी है. बैंक ने अलग-अलग टेन्योर की एफडी पर ब्याज दरों में 50 बेसिस प्वाइंट यानी 0.50 फीसदी तक का इजाफा किया है. बैंक 7 दिन से लेकर 10 साल तक की एफडी पर 3.50 फीसद से 7 फीसद तक का ब्याज दे रहा है. नई दरें 2 करोड़ रुपये से कम की FD के लिए हैं. बैंक ने अपनी स्पेशल अमृत कलश एफडी स्कीम की लास्ट डेट बढ़ाकर 31 मार्च 2024 कर दी है. 400 दिन की इस FD में आम नागरिक के लिए 7.10 फीसदी, जबकि सीनियर सिटीजन के लिए 7.60 फीसदी का ब्याज है.
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
इस बैंक ने 2 करोड़ से कम के एफडी के ब्याज दरों में 0.25% की वृद्धि की है। नई दरें 27 दिसंबर से प्रभावी हैं। बैंक अधिकतम 7.50% तक इन्टरेस्ट ऑफर कर रहा है। 399 दिनों के एफडी पर सबसे ज्यादा ब्याज मिल रहा है, सीनियर सिटीजन के लिए दरें 7.50% और आम नागरिकों के लिए 7% है। 3 साल से 5 साल के एफडी पर 6.70%, 5 साल से 10 साल के फिक्स्ड डिपॉजिट पर 6.70% और 1 साल के एफडी पर 6.30% ब्याज मिल रहा है। न्यूनतम ब्याज दर 3% है।
बैंक ऑफ बड़ौदा
बैंक ऑफ बड़ौदा ने छोटी अवधि के टर्म डिपॉजिट यानी FD पर 1.25 फीसदी तक की बढ़ोतरी की है. इससे 7 से 14 दिन की FD पर ब्याज 3 फीसदी से बढ़कर 4.25 फीसदी और 15 से 45 दिन की FD पर ब्याज 1 फीसदी बढ़कर 4.5 प्रतिशत हो गया है. बैंक अलग-अलग टेन्योर की FD पर 4.25 से लेकर 7.25 फीसदी का ब्याज ऑफर कर रहा है.
ऐक्सिस बैंक
यह प्राइवेट सेक्टर बैंक 7 दिन से लेकर 10 साल के एफडी पर आम नागरिकों को 3% से 7.10% ब्याज दे रहा है। वरिष्ठ नागरिकों के लिए अधिकतम दरें 7.60% है। 15 महीने से 5 साल तक के अलग-अलग डिपॉजिट पर सामान्य नागरिकों को 7.10% और वरिष्ठ नागरिकों को 7.60% ब्याज मिल रहा है। 5 साल से 10 साल के एफडी पर 7% ब्याज मिल रहा है। 1 साल से लेकर 1 साल 4 दिन के डिपॉजिट पर 6.70% ब्याज बैंक ऑफर कर रहा है। नई दरें 26 दिसंबर से लागू हो चुकी हैं।
डीसीबी बैंक
निजी क्षेत्र के DCB बैंक ने हाल ही में FD की ब्याज दरों में बदलाव किया है, जिसके बाद सामान्य ग्राहकों को सात दिन से 10 साल के फिक्स्ड डिपॉजिट पर 3.75 फीसदी से 8 फीसदी तक, जबकि सीनियर सिटीजन को 4.25 फीसदी से 8.60 फीसदी तक का रिटर्न मिल रहा है.
फेडरल बैंक
फेडरल बैंक ने 5 दिसंबर 2023 से ब्याज दरों में वृद्धि की है. बैंक सामान्य ग्राहकों को 7 दिन से लेकर 5 साल से ऊपर की FD पर 3 प्रतिशत से 7.50 फीसदी के बीच ब्याज दे रहा है. 500 दिन की FD पर सामान्य ग्राहक को 7.50 फीसदी, जबकि सीनियर सिटीजन को 8 फीसदी का ब्याज मिल रहा है.