GT vs SRH: शुभमन गिल की क्यों हुई अंपायर से बहस? BCCI लगा सकती है जुर्माना

GT vs SRH: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच के दौरान गुजरात टाइटंस टीम के कप्तान शुभमन गिल 2 बार अंपायर से उनके फैसले को लेकर बहस करते हुए दिखाई दिए जिसको लेकर उन्होंने मैच के बाद इसपर अपना बयान भी दिया।

GT vs SRH: गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल बीते शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ काफी ज्यादा चर्चा में रहे। उन्होंने पहले अपने बल्ले से पहले गरदा उड़ाया। गिल ने 38 गेंदों पर 76 रन की तूफानी पारी खेली, जिसमें 10 चौके और 2 छक्के शामिल थे। फिर उसके बाद वह एक नहीं बल्कि दो-दो बार अंपायर से भिड़े। इसी को लेकर गिल ने मैच के बाद दिए अपने बयान से सभी को हैरान भी कर दिया।

अंपायर से हुई बहस पर खुलकर बोले गिल

गिल को आमतौर पर इतना गुस्सा नहीं करते, हालाकि मैच के बाद उन्होंने इस मुद्दे पर खुलकर बात की है। शुभमन गिल ने मैच के बाद कहा, “मेरे और अंपायर के साथ थोड़ी चर्चा हुई, कभी -कभी बहुत सारी भावनाएं शामिल होती हैं क्योंकि आप अपना 110 प्रतिशत देते हैं, कुछ भावनाएं होने के लिए बाध्य हैं।”

अंपायर पर बुरी तरह झल्ला उठे थे गिल

शुभमन गिल इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की पारी के दौरान अपना आपा खो बैठे. वह थर्ड अंपायर के फैसले से काफी नाखुश दिखाई दिए. दरअसल, SRH की पारी के 14वें ओवर की चौथी गेंद पर गुजरात की टीम ने अभिषेक शर्मा के लिए LBW की अपील की थी. लेकिन फील्ड अंपायर ने आउट नहीं दिया. जिसके बाद गिल ने रिव्यू लेने का फैसला किया. इसके बाद थर्ड अंपायर ने ‘अंपायर कॉल’ के चलते फील्ड अंपायर का फैसला नहीं बदला और अभिषेक शर्मा बच गए।

थर्ड अंपायर के इस फैसले के बाद शुभमन गिल काफी गुस्से में नजर आए और वह बीच मैदान अंपायर ने भिड़ गए. उन्हें काफी देर तक बहस करते हुए देखा गया. अंपायर और गिल के गंभीर बहस हुई, जिसके चलते हैदराबाद के बल्लेबाज और गिल के दोस्त अभिषेक शर्मा ने भी उन्हें शांत करने की कोशिश की।

BCCI लगा सकती है जुर्माना

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल पर जुर्माना लगा सकती है. उन्हें आचार संहिता के अनुच्छेद 2.8 के उल्लंघन में सजा सुनाई जा सकती है. इसे लेवल 1 का अपराध माना जाता है. मैच रेफरी के पास ये फैसला लेने का अधिकार होता है।

गुजरात टाइटंस ने इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 38 रनों से धूल चटाई। इस जीत के साथ टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। मुकाबले की बात की जाए तो गुजरात की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 224 रन बनाए. शुभमन गिल ने 38 गेंदों पर 200 की स्ट्राइक रेट से 76 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और 2 छक्के शामिल है। इसके बाद वह रन आउट हो गए।

 

Back to top button