Beauty Tips: दादी-नानी के नुस्खे, चमकाए अपना चेहरा, दिखेगी त्वचा निखरी-निखरी

Beauty Tips: सर्दियों का मौसम किसे नहीं पसंद होता ,लेकिन सर्दी आते ही हमारी त्वचा का निखार कम होने लगता है | स्किन ड्राइ होने लगती है | हमें अपनी त्वचा का ज्यादा ख्याल रखना पड़ता है | लेकिन कुछ नानी और दादी के खरेलु नुस्के है जो हमारी त्वचा को खिला खिला बना देते है. आईये उन नुस्को के बारे में बताये ..

इस समय मौसम में ज्यादा ठण्ड है तो बाजार मे तरह तरह के विंटर स्किन प्रोडक्ट उपलब्ध है, जिसके उपयोग से हम अपनी स्किन को चमकाते है लेकिन यह स्थायी नहीं होता | हमारी स्किन फिर से ड्राइ होने लगती है | क्योकिं मौसम सर्दी का है इसीलिए हमे अपनी त्वचा का कुछ खास ख्याल रखना होगा | बाजार मे उपलब्ध प्रोडक्ट को इस्तेमाल करके हमारे पैसे भी वेस्ट होते है और हमे बेहतर रिजल्ट भी नहीं मिल पाता |

तो आए हम आपको बताते है कुछ ऐसे नुस्खे के बारे मे जिसका उपयोग करके आप अपनी त्वचा को चमक सकती है..

आलू झुर्रियों और फाइन लाइन्स कम करने में सहायक:

आलू तो ऐसी सब्जी है जो हर किसी के घर मे होती ही है | तो बस क्या करना है आपको, एक आलू लीजिए और उसको काट कर कुछ समय तक लिए अपने चेहरे पर रगड़ कर फिर साफ पानी से अपने चेहरे को धो लीजिए | आलू त्वचा की गहराई तक जाकर सफाई करता है. इससे चेहरे पर मौजूद गंदगी, डेड स्किन और एक्स्ट्रा ऑयल हट जाता है. एंटी-एजिंग गुण के चलते आलू झुर्रियों और फाइन लाइन्स की समस्या को खत्म कर सकता है. यह दाग-धब्बे, पिगमेंटेशन और टैनिंग की समस्या से छुटकारा दिला सकता है.

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया प्लेटफार्म

स्किन केयर के लिए फायदेमंद है शहद:

शहद न सिर्फ सम्पूर्ण शरीर के लिए, बल्कि स्किन के लिए भी फायदेमंद है। स्किन के दाग-धब्बों और अन्य समस्याओं को दूर करने के लिए इसे सही तरीके से एप्लाई करना चाहिए। थोड़ा सा शहद लेकर आप अपने चेहरे पर लगाए और उसे कुछ देर के  लिए ऐसे ही छोड़ दे | फिर साफ पानी से चेहरे को साफ कर लें. मीठा शहद सम्पूर्ण शरीर के स्वास्थ्य के लिए बढ़िया होता है। इसके पावरफुल कम्पाउंड स्किन के लिए भी बेहतरीन हैं।

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया प्लेटफार्म

चेहरे पर नारियल तेल लगाने के फायदे:

नारियल तेल एक प्राकृतिक तेल है | सर्दियों मे इसका उपयोग बहुत ही लाभदायी साबित होता है | नारियल के तेल का रोजाना इस्तेमाल करने से चेहरे पर एक अलग सा निखार आता है और चेहरा चमक जाता है. नारियल के तेल का इस्तेमाल करने से चेहरे पर हो रहे दाग-धब्बों को दूर करने में मिलती है. सर्दियों के मौसम में एक चम्मच नारियल के तेल में घी मिलाकर लगाने से चेहरे पर हो रही झुर्रियों से छुटकारा मिलता हैं. रात को सोते समय हम इसे अपने चेहरे पर लगा कर सोये और सुबह सादे पानी से चेहरा धो लें. सुबह आपका चेहरा चमकता हुआ दिखेगा.

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया प्लेटफार्म
Back to top button