Beauty Tips: फेसवॉश की जगह घरेलू नुस्खे का करें इस्तेमाल, चमक जाएगा चेहरा
Beauty Tips: मार्केट के महंगे और केमिकल भरे फेस वॉश का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं तो चेहरे को फेस वॉश से भी बेहतर तरह से क्लेंज कर सकती हैं घर की कुछ चीजें। जान लीजिए इस्तेमाल करने का तरीका।
Cleansing Face: खूबसूरत ग्लोइंग स्किन हर किसी की ख्वाहिश होती है। मार्केट में मिलने वाले तमाम महंगे प्रोडक्ट्स तक खरीद लेते हैं। ये प्रोडक्ट्स दावा तो करते हैं खूबसूरत स्किन देने का लेकिन इन्हें बनाने में जितने तरह के केमिकल इस्तेमाल होते हैं। खैर, ग्लोइंग और हेल्दी स्किन के लिए फेस की क्लींजिंग सबसे ज्यादा जरूरी होती है। ऐसे में सबसे अच्छा ऑप्शन यही है कि आप अपनी रसोई में रखी कुछ चीजों को ही फेस वॉश की तरह इस्तेमाल करें। तो चलिए जानते हैं ऐसी ही कुछ चीजों के बारे में।
फेस वॉश की तरह इस्तेमाल करने वाली चीजें | Things To Use As Face Wash
दूध
कच्चे दूध को अक्सर ही क्लेंजर की तरह इस्तेमाल किया जाता है। दूध से चेहरा धोने के लिए इसे जस का तस चेहरे पर पानी की तरह ना मारें बल्कि इसे कटोरी में निकालकर रूई से चेहरे पर मलें. 2 से 3 मिनट तक चेहरे पर कच्चा दूध (Raw Milk) मलने पर आपको मैल और डेड स्किन सेल्स निकलती हुई नजर आएंगी. इसके बाद पानी से चेहरा साफ करें।
शहद
चेहरे को साफ करने के लिए शहद (Honey) का इस्तेमाल भी किया जा सकता है. शहद स्किन को चमक प्रदान करता है. चेहरे को पानी से हल्का गीला करें. इसके बाद एक चम्मच शहद को चेहरे पर लगाएं, हल्के हाथ से मलें और फिर चेहरा पानी से धो लें. स्किन पर ताजगी नजर आएगी.
दही
दूध की ही तरह दही भी स्किन को क्लेंज करता है. दही को चेहरे पर नमी के लिए लगाया जा सकता है. यह चेहरे को हल्का एक्सफोलिएट भी करता है इसीलिए रोजाना दही का इस्तेमाल ना करें बल्कि हफ्ते में एक से दो बार ही चेहरे को दही से साफ करें.
खीरा
पेट को ही नहीं बल्कि त्वचा को भी ताजगी देता है खीरा. खीरे के रस (Cucumber Juice) से भी चेहरे को धोया जा सकता है. यह समझना जरूरी है कि चेहरा धोने का मतलब उसपर झाग बनाना ही नहीं है बल्कि चेहरे की गंदगी दूर करना ही चेहरा धोने का मकसद होता है. ऐसे में खीरे का रस कारगर साबित होता है.
बेसन
चेहरे पर बेसन को आमतौर पर फेस पैक की तरह लगाया जाता है. लेकिन, एक जमाना वो भी था जब बेसन को नहाने और चेहरा धोने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. बेसन में हल्दी मिलाएं और पानी के साथ पेस्ट बनाएं. इसे चेहरे पर मलें और फिर चेहरा धो लें. त्वचा की चमक देखते ही बनती है।
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें