DDA की आवासीय योजना लॉन्च, कीमत 10 लाख रुपये से शुरू; जानें डिटेल
नई दिल्ली। नए साल से पहले दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने 18335 फ्लैट की नई आवासीय योजना-2021 लॉन्च की है। इसके लिए गुरुवार से ऑनलाइन बुकिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जो सात फरवरी 2022 तक चलेगी।
नई स्कीम में जनता फ्लैट से लेकर एलआईजी, एमआईजी और एचआईजी श्रेणी के फ्लैट शामिल हैं। यह फ्लैट द्वारका, नरेला, रोहिणी जसोला, वसंत कुंज, जनकपुरी, रामबाग, लोकनायक पुरम, पश्चिम विहार, मादीपुर और सिरसपुर में बनाए जा रहे हैं।
कौन खरीद सकता है
कोई भी व्यक्ति इन फ्लैट को खरीदने के लिए आवेदन कर सकता है। अगर पत्नी या बच्चों के नाम पर पहले से दिल्ली में फ्लैट, प्लॉट या घर है तो वो इस योजना के तहत फ्लैट खरीदने के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं।
पति-पत्नी दोनों फ्लैट खरीदने के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे, लेकिन लॉटरी सिस्टम के तहत अगर दोनों का फ्लैट निकल आता है तो उस स्थिति में दोनों में से एक को ही आवंटित किया जाएगा।
यहां उपलब्ध हैं फ्लैट
● ईडब्ल्यूएस : नरेला, मंगलापुरी, रोहिणी, शिवाजी मार्ग
● एलआईजी : नरेला, रोहिणी, द्वारका, सिरसपुर, रामगढ़, लोकनायक पुरम
● एमआईजी : नरेला, द्वारका, वसंत कुंज, रोहिणी, जहांगीरपुरी, मादीपुर
● एचआईजी : जसोला, वसंत कुंज, द्वारका, पश्चिम विहार
फ्लैट का साइज कीमत (रुपये में)
ईडब्ल्यूएस 24.1 से 54 वर्ग मी. 10 से 19.5 लाख
एलआईजी 31.9 से 54.6 वर्ग मी. 14.1 से 41.1 लाख
एमआईजी 67.4 से 132.7 वर्ग मी. 50.2 लाख से 1.2 करोड़
एचआईजी 94.9 से 177.3 वर्ग मी. 81.7 लाख से 2.1 करोड़
शुल्क नहीं होगा वापस
योजना के तहत फ्लैट खरीदने के लिए डीडीए की आधिकारिक वेबसाइट www.dda.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया के तहत आवेदन के लिए दो हजार रुपये प्रोसेसिंग शुल्क रखा गया है जो वापस नहीं होगा।