Election: प्रतापगढ़ में एसपी सिंह का जनसम्पर्क हुआ तेज, लोगों से की वोट की अपील
Lok Sabha Election: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर इंडिया गठबंधन के सपा प्रत्याशी डॉक्टर एसपी सिंह पटेल ने शनिवार को गठबंधन के कार्यकर्ताओं के साथ जिले के विधानसभा सदर प्रतापगढ़ क्षेत्र के पल्टन बाजार, बालीपुर, विवेक नगर, पूर्वी सहोदरपुर, भंगवा चुंगी व अदमापुर, अंतू, गडवारा सहित आदि क्षेत्रों में सघन जनसंपर्क कर लोगों से मुलाकात कर स्नेह आशीर्वाद प्राप्त कर अपने पक्ष में समर्थन मांगा।
इण्डिया गठबंधन के प्रत्याशी डॉ एसपी सिंह पटेल ने क्षेत्र की जनता के मान-सम्मान के लिए सदैव तत्पर रहने का भरोसा दिलाते हुए प्रतापगढ़ के चतुर्दिक विकास तथा जनता के मान सम्मान को सदैव प्राथमिकता देने की बात कही।
जनसम्पर्क के दौरान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष नीरज त्रिपाठी, अभिमन्यु सिंह, इंजीनियर जेबी सिंह, गौराडाड प्रधान, शिवकुमार सिंह, जलालपुर प्रधान स्वामी सिंह, गिरीश सिंह, संतराम मिश्रा, बृजभवन तिवारी, एडवोकेट चंद्रिका प्रसाद तिवारी, मुन्ना ककरहा, लव कुश सिंह चौहान, बलवंत सिंह चौहान, बीडीसी गणेश सिंह, छतरपुर पूर्व प्रधान रजवंत सिंह, त्रिभुवन तिवारी, जय सिंह यादव, नेता ललित मिश्रा, लाल साहब सिंह, लालशाह सिंह, श्रीराम वर्मा, श्रीराम रघुवीर, चेयरमैन जी, सलीम खान, शिवशंकर सरोज, राहुल पासी, आशु सिंह, निसार अहमद आदि लोग मौजूद रहे।
एसपी सिंह के पक्ष में डॉ आर. के. वर्मा का जनसंपर्क
वहीं दूसरी ओर विधानसभा रानीगंज विधायक डॉ आर. के. वर्मा ने विश्वनाथगंज विधानसभा के अंतर्गत ब्लॉक मान्धाता सहित दर्जन भर क्षेत्रों में जनसंपर्क कर गठबंधन के प्रत्याशी डॉ एसपी सिंह पटेल के समर्थन में लोगों से सहयोग की अपील की। इस मौके पर जिला महासचिव अब्दुल कादिर जिलानी, अहमद अली (विधानसभा अध्यक्ष विश्वनाथगंज), सत्यनारायण यादव (पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विश्वनाथगंज), सुरेश यादव, वंशी लाल यादव, संजय यादव, जे. पी. पटेल, मनीष यादव, उमेश यादव आदि लोग मौजूद रहे I
एमएलसी व सपा नेत्री कांति सिंह का लोगों से अपील:
जनसम्पर्क अभियान को गति देते हुए गठबंधन के सपा प्रत्याशी के समर्थन में पूर्व एमएलसी व सपा नेत्री कांति सिंह पटेल ने शनिवार को जिले के विधानसभा विश्वनाथगंज क्षेत्र के तरौल, गौरा, लेहरा, पुरे सुखदेव, बछुवा, गंभीरा, नंदा का पुरवा, मान्धाता बाज़ार सहित दर्जन भर गांवों में सघन जनसंपर्क अभियान चला कर गठबंधन के प्रत्याशी को जीताने की अपील किया। इस मौके पर वीरू पासी, पंकज यादव, चंद्रशेखर पटेल, संदीप वर्मा, नीलम वर्मा, कामिनी पटेल, रंजना पटेल, उषा शुक्ला, हम्ज़ा खातून, प्रतीक सरोज, राहुल पाल, अभिषेक चौरसिया, शबनम बानो, सोनी वर्मा, सिमरन सिंह, मंजुला मिश्रा, आदि लोग मौजूद रहे। इसी क्रम में गठबंधन प्रत्याशी के निर्वाचन अभिकर्ता सुशील कुमार ने विधानसभा रानीगंज में कार्यकर्ताओं साथ जनसंपर्क कर डाक्टर एसपी सिंह पटेल के पक्ष में समर्थन मांगते हुए उन्हें भारी मतों से जिताने की अपील किया।
एसपी सिंह पटेल के समर्थन में उतरी महिला मोर्चा
इसी क्रम में सपा महिला सभा जिलाध्यक्ष शांति सिंह ने विधानसभा विश्वनाथगंज व सदर क्षेत्र के संडवा चन्द्रिका, अदमापुर, जुडापुर में लोगों से जनसंपर्क किया कर लोकसभा प्रत्याशी डॉ एसपी सिंह पटेल के लिए जनसमर्थन माँगा I इस मौके पर जीतेन्द्र सिंह, अमृत लाल, ब्लाक अध्यक्ष उदय सरोज, सुनीता देवी, अंजू सिंह आदि लोग मौजूद रहेI
सदर प्रतापगढ़ विधानसभा के अंतर्गत शिवराजपुर पुरे बुढा, भिखारी पाण्डेय का पुरवा, रामपुर प्रान, भदौसी, तिवारीपुर, खैरा गौरबारी, दसिआपुर, फतेहपुर, ढेरहनिया, पाराहमिदपुर, आशापुर आदि गाँव में आयोजित समाजवादी जन चौपाल में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी डॉo एसपी सिंह पटेल को जिताने की अपील की गई।इस दौरान हर्षित पटेल, उदय प्रताप वर्मा, प्रमोद वर्मा, आदर्श कपिल, राहुल सरोज, विपिन सरोज, निगम सरोज, बबलू पाल, संदीप सिंह, अक्षत वर्मा आदि लोग मौजूद रहे I
यह भी पढ़ें…
UP लोकसभा Polls के दौरान सपा का बड़ा आरोप, BJP के इशारे पर फर्जी मतदान..
योगी आदित्यनाथ का मुख्यमंत्री के पद से हटना तय- अरविन्द केजरीवाल
BJP पर बरसी मायावती, कहा- देश में बढ़ रही महंगाई और बेरोजगारी