Bengal Panchayat Results 2023 : 1400 सीटों पर BJP की बढ़त

बंगाल में पंचायत चुनाव के हिंसक घटनाओं के बीच मतों की काउंटिंग आठ बजे से जारी है. इस बीच, कई जगहों पर बीजेपी और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई है.

मतपत्र चोरी करने की अफवाह पर मालदा में तनाव

मालदा में एक मतगणना केंद्र पर तब तनाव की स्थिति पैदा हो गई, जब मतपत्र चोरी करने की अफवाह उड़ी. इसको लेकर मालदह जिला स्कूल में बने मतगणना केंद्र पर कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल रहा. आरोप लगा कि पंचायत समिति की सीट संख्या 3 की प्रत्याशी अफसाना परवीन के पति शेख जमील हसन ने मतपेटी लेकर भागने की कोशिश की.

कुसुंबा में आया परिणाम, बीजेपी के दो उम्मीदवार जीते

मतगणना केंद्रों के बाहर धारा 144 लागू की गई है. शनिवार को हुए चुनाव में 80.71 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. मतगणना केंद्रों के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. वहीं, कुसुंबा में विजयी उम्मीदवारों ने जीत का जश्न मनाना शुरू कर दिया है. यहां से बीजेपी के दो उम्मीदवार विजयी रहे हैं.

TMC का आंकड़ा 13 हजार के पार

पंचायत चुनाव में ग्राम पंचायत की कुल 63229 सीटों में टीएमसी 13067 पर बढ़त बनाए हुए है. वहीं,बीजेपी उम्मीदवार 1444 सीटों पर आगे हैं. वहीं, मतगणना केंद्रों के बाहर टीएमसी कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है.

CM ममता बनर्जी के मामा घर के गांव में BJP उम्मीदवार जीते

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के मामा घर के गांव में बीजेपी के दो उम्मीदवार विजयी हुए हैं. गांव का नाम कुसुंबा है. यहां की दो सीटों पर बीजेपी और एक पर तृणमूल उम्मीदवार ने कब्जा जमा लिया है. कुसुंबा पंचायत के बूथ नंबर 31 पर अर्चना हाजरा और बूथ नंबर 32 पर गंगाधर हाजरा बीजेपी से जीते हैं.

कानून को तोड़ने की जो भी कोशिश करेगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा: सीवी आनंद बोस

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने कहा है कि जो भी कानून को तोड़ने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. बंगाल में बढ़ती हिंसा के खिलाफ लगातार लड़ाई जारी रहेगी.आपको बता दे कि चुनाव के बाद हाईकोर्ट के फटकार के बाद बंगाल में हिंसक घटनाओ पर अंकुश लगना शुरु हो गया है –

क्रेडिट -सोशल मीडिया

रामपुरी में भाजपा समर्थकों के साथ मारपीट, घरों में तोड़फोड़

उत्तर 24 परगना के बशीरहाट के हसनाबाद के रामपुरी में भाजपा समर्थकों के साथ मारपीट की खबर है. जानकारी के मुताबिक, उनके घरों में टीएमसी कार्यकर्ताओं की ओर से तोड़फोड़ करने के आरोप लगे हैं.

समर्थको में मारपीट और हिंसक घटनाये (सूत्र-ANI)
Back to top button