
Bengaluru Controversy: क्या हनुमान चालीसा कर्नाटक में है बैन? ‘भक्ति गीत’ बजाने पर युवक की पीटाई
Bengaluru News: कर्नाटक के बेंगलुरु में तेज आवाज में हनुमान चालीसा बजाने वाले दुकानदार के साथ मारपीट. मुकेश नाम के एक शख्स पर कथित तौर पर हनुमान चालीसा बजाने के कारण उसकी मोबाइल शॉप पर कुछ मुस्लिम युवकों ने हमला कर दिया. पीड़ित को इलाज के लिए विक्टोरिया अस्पताल ले जाया गया है. वहीं पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए 3 लोगों को हिरासत में लिया गया है.

कर्नाटक के बेंगलुरु में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां कुछ युवाओं ने एक दुकानदार को सिर्फ इसलिए पीट दिया, क्योंकि कथित रूप से वह अपनी दुकान में ‘अजान’ के दौरान हनुमान चालीसा बजा रहा था. हालांकि, पुलिस द्वारा दर्ज एफआईआर में कथित रूप से हनुमान चालीसा की वजह से मारपीट का जिक्र नहीं है. मसलन, यह स्पष्ट नहीं है कि मारपीट हनुमान चालीसा की वजह से ही की गई.
पूरा मामला सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया, जिसमें एक युवक को दुकानदार का कॉलर पकड़ते देखा जा सकता है, जिसके बाद दोनों में जमकर हाथापाई हुई. इस पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने पूछा कि ‘क्या कर्नाटक में हनुमान चालीसा बैन हो गया है?’

दुकानदार को पीटने का मामला बेंगलुरु के जुमा मस्जिद रोड पर सिद्दन्ना गली का है, जहां पीड़ित की एक मोबाइल की दुकान है. सीटीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि कुछ युवक उसकी दुकान पर आते हैं और उसे कथित तौर पर हनुमान चालीसा बंद करने का आग्रह करते हैं. वीडियो में एक युवक को देखा जा सकता है कि वह किस तरह चेतावनी भरे अंदाज में दुकानदार की ओर इशारा कर रहा है.
पांच-छह युवक ने की दुकानदार के साथ मारपीट
करीब एक-डेढ़ मिनट की बहस के बाद युवक दुकानदार का कॉलर पकड़ लेता है. इसकी प्रतिक्रिया में दुकानदार भी उसका कॉलर पकड़ता है और दोनों में फिर हाथापाई शुरू हो जाती है. साढ़े चार मिनट के वीडियो क्लिप में देखा जा सकता है कि दुकानदार इसके बाद बाहर निकलकर जाता है, जहां पांच-छह युवक उसके साथ मारपीट करते हैं. आस-पास से लोगों को गुजरते देखा जा सकता है, जो मूकदर्शक बने हैं.
अजान के वक्त तेज आवाज में बजा रहा था हनुमान चालीसा’
बताया जा रहा है कि शाम के वक्त ‘अजान’ हो रही थी, जब कुछ युवक दुकान पर पहुंचे. मुकेश नाम का दुकानदार कथित रूप से तेज आवाज में हनुमान चालीसा बजा रहा था, जिसके लिए कुछ युवक उसे मना करने आए लेकिन दोनों में बहस हुई और फिर झड़प हो गई. इस मामले में हलासुरु गेट पुलिस लिमिट में एक केस दर्ज किया गया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है.
वीएचपी का दावा घटना के दो दिन बाद भी नहीं हुई गिरफ्तारी
विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने घटना पर टिप्पणी की है. उन्होंने कहा, ‘सुलेमान, शाहनवाज और दानिश सहित 6 लोगों के विरूद्ध एफआईआर तो हुई लेकिन घटना के दो दिन बाद भी किसी की गिरफ्तारी की कोई खबर नहीं है.”
क्या हनुमान चालीसा कर्नाटक में बैन है?
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने सवाल उठाया कि ‘क्या कर्नाटक में हनुमान चालीसा बैन कर दिया गया है?’ केंद्रीय मंत्री ने कहा, “विधानसभा में पाकिस्तान समर्थक नारों से लेकर रामेश्वरम कैफे विस्फोट तक, यह बेंगलुरु में कानून और व्यवस्था बनाए रखने में कांग्रेस सरकार की विफलता को उजागर करता है, जिससे राष्ट्र-विरोधी तत्वों को बढ़ावा मिलता है.”
Has Hanuman Chalisa been banned in Karnataka under CM @siddaramaiah?
— Pralhad Joshi (Modi Ka Parivar) (@JoshiPralhad) March 18, 2024
Under @INCKarnataka‘s appeasement politics, a violent mob attacked a Hindu shopkeeper in Bengaluru for playing Hanuman Chalisa.
From pro-Pakistan slogans in Vidhan Soudha to the Rameshwaram Cafe blast, it… pic.twitter.com/d45Fym0eE0