’बेंगलुरु मर्डर’ केस में मृतका की मां ने बयां की रोंगटे खड़ें कर देने वाली दास्ताँ, टुकड़ों में कटा हुआ शरीर…

Bengaluru murder case: बेंगलुरु की रहने वाली 29 वर्षीय महिला महालक्ष्मी की हत्या कर दी गई। बेंगलुरु हत्याकांड की पीड़िता की मां ने बताया कि बेटी के लैंडलॉर्ड ने कमरे से आ रही दुर्गंध के बारे में बताया था। हमने पुलिस कंप्लेन करने के बाद जैसे ही कमरे को खोला तो फ्रिज के आसपास कीड़ें रेंग रहे थे।

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से रविवार को एक हैरान कर (Bengaluru murder case) देने वाला मामला सामने आया। बेंगलुरु की रहने वाली 29 वर्षीय महिला महालक्ष्मी की हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में बीएनएस की धारा 103 (1) के तहत एफआईआर दर्ज की है। महिला का शरीर 20 से अधिक टुकड़ों में कटा हुआ पाया गया और उसके अपार्टमेंट में एक फ्रीजर के अंदर रखा हुआ था। मृतक महिला मल्लेश्वरम में एक कॉस्ट्यूम आउटलेट फैशन फैक्ट्री में टीम लीडर के रूप में काम करती थी। वह व्यालिकावल स्थित जी+ 3 बिल्डिंग की पहली मंजिल पर अकेली रहती है।

2-3 दिन पहले हत्या हुई?
पुलिस ने बताया कि ऐसा अनुमान है कि यह हत्या दो-तीन दिन पहले हुई होगी. रविवार की सुबह महालक्ष्मी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. जांच की रिपोर्ट का इंतजार है. वहीं, पुलिस ने बताया एपआईआर के अनुसार लड़की की फैमली जैसे ही अपार्टमेंट में अंदर पहुंची. फ्रिज के पास कीड़ें रेंग रहे थे. जैसे ही फ्रिज खोला तो टुकड़ों में कटे और सड़े लाश को देखते ही उल्टी करते हुए बाहर भागे.

आपको बता दें कि यह घटना 18 मई, 2022 को दिल्ली के महरौली में श्रद्धा वॉकर की उसके लिव-इन पार्टनर आफताब पूनावाला द्वारा की गई नृशंस हत्या की याद दिलाती है. अट्ठाईस वर्षीय पूनावाला ने कथित तौर पर वाकर का गला घोंट दिया और उसके शरीर को 35 टुकड़ों में काट दिया. बॉडी पार्ट को शहर के अलग-अलग हिस्सों और महरौली के जंगलों में फेंका था. बॉडी के टुकड़ों को फेंकने से पहले अफताब ने उसे लगभग तीन सप्ताह तक अपने घर में 300 लीटर के फ्रिज में रखा था

Back to top button