
Bengaluru News: कावेरी जल विवाद को लेकर कर्णाटक बंद, बेंगलुरु में 44 उड़ने हुई रद्द
तमिलनाडु के साथ कावेरी नदी के जल बंटवारे को लेकर कर्नाटक में प्रदर्शन। 30 से ज्यादा किसान समूहों, व्यापारिक और कन्नड़ समर्थक संगठनों ने आज बंद का आह्वान किया है। बंद के आह्वान के बीच कर्नाटक पुलिस ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रदर्शन कर रहे कन्नड़ समर्थक संगठनों के 50 से ज्यादा सदस्यों को हिरासत में ले लिया है.

ऐसे में बेंगलुरु जिला प्रशासन ने 29 सितंबर को जिले के सभी स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी की घोषणा की है। बेंगलुरु के जिला कलेक्टर के ए दयानंद ने खुद इस संबंध में आदेश जारी किया है। यही नहीं बंद के मद्देनजर बेंगलुरु अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 44 उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक एयरपोर्ट अथॉरिटीज का कहना है कि ये फ्लाइट्स ऑपरेशनल कारणों की वजह से बंद हुई है, जिसकी जानकारी पैसेंजर्स को दे दी गई है.
सूत्रों के अनुसार, कार्यकर्ताओं ने इंडिगो 7731 उड़ान के लिए टिकट खरीदा था और सुबह 9.50 बजे बेंगलुरु हवाई अड्डे के परिसर में प्रवेश किया। वे उड़ान के पास विरोध प्रदर्शन की योजना बना रहे थे, इसी बीच पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया।
इस संबंध में पुलिस विभाग की ओर से आधिकारिक बयान आना बाकी हैै। पूर्व मुख्यमंत्री एच.डी. कुमारस्वामी ने शुक्रवार को राज्य सरकार से कावेरी के लिए विरोध प्रदर्शन, बंद के दौरान हिरासत में लिए गए या गिरफ्तार किए गए कन्नड़ कार्यकर्ताओं को तुरंत रिहा करने का आग्रह किया।
कुमारस्वामी ने कहा, “पूरे राज्य ने कर्नाटक बंद के आह्वान पर पूरेे प्रदेश में लोगों का व्यापक समर्थन मिल है। राज्य के हितों की बात आने पर सभी को एकजुट होना चाहिए। उन्होंने तमिलनाडु का नाम लिए बिना कहा, राज्य की अखंडता और एकता पड़ोसी राज्यों के लिए खतरे की घंटी होनी चाहिए।”
इस बंद को अपोजीशन पार्टी बीजेपी और जेडी(एस) ने सपोर्ट किया है. इसके साथ ही ऑटोरिक्शा और राइडर्स एसोसिएशन समेत होटल भी इस बंद के समर्थन में हैं. कावेरी संघर्ष के लिए व्यापारिक गतिविधियां पूरी तरह से ठप्प हो गईं और राजधानी शांत हो गई। वहीं शहरवासियों ने स्वेच्छा से घर में रहकर बंद का समर्थन किया।