
Bhay Trailer: करण ठक्कर करेंगे डर का सामना, बनेंगे पैरानॉर्मल एक्सपर्ट गौरव तिवारी
Bhay Trailer: अमेजन एमएक्स प्लेयर के आगामी शो ‘भय’ में मुख्य भूमिका के लिए करण ठक्कर को चुना गया है। सुपरनैचुरल शक्तियों की इस कहानी में वह गौरव तिवारी की भूमिका निभाते नजर आएंगे।
Bhay Trailer: शो ‘भय’ भारतीय पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर गौरव तिवारी के जीवन पर आधारित होगा। गौरव तिवारी वास्तविक जीवन में एक थे, जिन्होंने अदृश्य रहस्यों को उजागर करने के लिए अपना जीवन समर्पित किया। दिल्ली के द्वारका स्थित उनके घर पर 7 जुलाई 2016 को उनका शव मिला था। बताया गया था कि उनकी मौत दम घुटने हुई थी। गौरव तिवारी के किरदार को लेकर करण ठक्कर ने कहा, “मैं गौरव तिवारी के किरदार में ढलने के लिए बेहद उत्साहित हूं। यह मेरे करियर का सबसे गहरा और खुशियों से भरा अनुभव रहा है।
पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर थे गौरव तिवारी
करण ठक्कर ने कहा, उनका जीवन विज्ञान और आध्यात्मिकता, विश्वास और संदेह का बेहतरीन मिश्रण था, और उनका इस विचार ने कि ‘ज्ञान भय को खत्म करता है’, मुझे इस शो को करने के लिए प्रेरित किया।’भय’ अज्ञात की खोज है और एक ऐसे इंसान को श्रद्धांजलि है, जिसने खुद को आम समझ से परे रहस्यों को उजागर करने और लोगों की मदद करने के लिए समर्पित कर दिया। इस कहानी को जीवंत करना रोमांचक और विनम्र दोनों रहा है। मैं दर्शकों के साथ इस रोमांचक यात्रा का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।”
caution: aage khatra hai! ⚠️⚠️#Bhay – The Gaurav Tiwari Mystery, coming soon on Amazon MX Player!@karantacker @KalkiKoechlin33 @Danishsood12 @salonibatra_29 @almightymotion @prabhleensandhu #RobbieGrewal #ArshadSayyed#StreamNext2025 #WatchFree #AmazonMXPlayer pic.twitter.com/c8nWuwWEUv
— Amazon MX Player (@MXPlayer) January 30, 2025
‘भय’ में कल्कि कोचलिन, दानिश सूद और सलोनी बत्रा जैसे कई बेहतरीन कलाकार हैं। उल्लेखनीय है कि करण ठक्कर ने हाल ही में मुंबई में कोल्डप्ले के एक शो में हिस्सा लिया था। उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें भी शेयर की थीं।
एक फोटो में उन्हें अपनी उंगलियों से दिल बनाते हुए देखा गया है, जबकि दूसरी फोटो में वह मंत्रमुग्ध कर देने वाली लाइटिंग को कैद करते हुए दिखाई दे रहे हैं। अभिनेता ने कॉन्सर्ट के दौरान बैंड के प्रदर्शन का एक शानदार वीडियो भी शेयर किया। करण ठक्कर ने कैप्शन में लिखा, “कोल्डप्ले कॉन्सर्ट से अब भी उबर नहीं पाया हूं।”