IIT Engineer कैसे बना बाबा…प्यार में मिला धोखा या डिप्रेशन?

Abhay Singh IIT Bombay: अभय सिंह ने आईआईटी बॉम्बे से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग की डिग्री ली है। लेकिन अपने शानदार करियर को छोड़ आध्यात्मिक जीवन जीने का फैसला किया।

Abhay Singh IIT Bombay Aerospace: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में भव्य महाकुंभ का आयोजन हो रहा है, जिसमें देश-विदेश से करोड़ों साधु-संत और श्रद्धालु अमृत स्नान के लिए पहुंच रहे हैं। महाकुंभ में कई ऐसे भी साधु-संत पहुंच रहे हैं, जो अपने खास अंदाज के लिए चर्चा में बने हुए हैं। इन्हीं में से एक आईआईटीयन बाबा अभय सिंह भी हैं, जिनकी कहानी बेहद दिलचस्प है। महाकुंभ में इन्हें लोग इंजीनियर बाबा (Abhay Singh IIT Bombay) के नाम से जान रहे हैं।  

सोशल मीडिया पर खूब हो रही चर्चा

मसानी गोरख बाबा आकर्षण का केंद्र इसलिए भी है क्योंकि उन्होंने अपनी आईआईटी की डिग्री और करियर को त्यागकर एक नई आध्यात्मिक राह चुनी। सोशल मीडिया पर चर्चा है कि अभय सिंह ने प्रेम में धोखे के बाद सांसारिक मोह-माया त्याग कर भगवान की शरण ली। वहीं, कुछ लोग कहते हैं कि बेरोजगारी के अवसाद ने उन्हें आध्यात्मिकता की ओर मोड़ दिया। हालांकि, उनकी आध्यात्मिक यात्रा के पीछे की असली वजह खुद मसानी गोरख बाबा ही जानते हैं।

कौन हैं इंजीनियर बाबा अभय सिंह?
बता दें इंजीनियर बाबा का नाम अभय सिंह हैं. उनके सोशल मीडिया के मुताबिक, वह हरियाणा के झज्जर के रहने वाले हैं. अभय सिंह ने कई मीडिया इंटरव्यू में दावा किया है कि उन्होंने IIT बॉम्बे से इंजीनियरिंग की है और उनका सब्जेक्ट एयरोस्पेस था. उनका दावा है कि बॉम्बे IIT से पढ़ाई पूरी करने के बाद उनका सिलेक्शन हुआ और उन्हें एक कंपनी से लाखों का पैकेज ऑफर हुआ था. उन्होंने कुछ दिन नौकरी की.

अब इंजीनियर बाबा ने अपनी पूरी जिंदगी भगवान शिवशंकर को समर्पित कर दी है. उन्होंने बताया, “अब आध्‍यात्‍म में मजा आ रहा है. मैं साइंस के जरिए आध्यात्म को समझ रहा हूं. इसकी गहराइयों में जा रहा हूं. सब कुछ शिव है. सत्य ही शिव है और शिव ही सुंदर है.”

Back to top button