तनिष्क ज्वेलरी शोरूम में बड़ी वारदात, करोड़ो की ज्वेलरी की लुट, मचा हड़कंप

Tanishq Showroom Robbery: बिहार के आरा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल आरा के तनिष्क ज्वेलरी के शो रूम में सोमवार की सुबह लूट की बड़ी घटना हुई है.

Tanishq Showroom Robbery: मिली जानकारी के अनुसार आरा के नगर थाना के गोपाली चौक पर स्थित तनिष्क शोरूम में हथियार बंद अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है और गार्ड का बंदूक भी साथ ले गए. घटना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गयी और जांच में जुट गयी है. जानकारी के अनुसार तनिष्क शोरूम में लूट के दौरान अपराधी करोड़ों रुपए के गहने लूटकर फरार हो गए हैं.

Video credit-social media platform (the fourth estate )

बताया जा रहा है कि लूट की घटना आरा जिले में अब तक की सबसे बड़ी ज्वेलरी लूट कांड में से एक है. घटना के बाद तनिष्क के अधिकारी पटना से आरा पहुंच गए हैं. तनिष्क के अधिकारी और कर्मचारी लूट के दौरान हुए नुकसान का पूरा आकलन कर रहे हैं. बता दें, तनिष्क का यह शोरूम आरा के नगर थाना क्षेत्र के गोपाली चौक पर स्थित है, जो कि काफी व्यस्त इलाका है. ऐसे में इस इलाके में इतनी लूट से आस-पास के व्यापारी भी हैरान और डरे-सहमे हैं.

वहीं तनिष्क शोरूम में लूट के बाद घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमे साफ दिख रहा है कि कुछ हथियार के बल पर शोरूम में लूट की घटना को अंजाम दे रहे हैं. इस दौरान अपराधी गार्ड पर हथियार तानते हुए नजर आ रहा है. आरा पुलिस इस मामले में अलग-अलग एंगल से जांच कर रही है. ताज अपडेट के अनुसार तनिष्क लूट कांड के दो लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. लूटकांड को अंजाम देने के बाद लुटेरे भाग रहे थे, तभी पुलिस ने उनको पकड़ लिया.

9-10 मिनट के अंदर सारे जेवरात लूटे

स्टोर मैनेजर कुमार मृत्युंजय ने बताया कि जब शोरूम में गहनों को काउंटर पर रखा जा रहा था उसी समय अपराधियों ने प्रवेश कर लूटपाट शुरू कर दी। करीब 9-10 मिनट के अंदर सारे जेवरात लूट लिए।

Back to top button