
भोजपुरी स्टार खेसारी और आकांक्षा का फिर आया जिम वाला वीडियो, सोशल पर जमकर ट्रोल हुए दोनों…
Khesari Lal Yadav: भोजपुरी स्टार खेसारी लाल एक बार फिर सुर्खियों में हैं. वजह कोई गाना या फिल्म नहीं, बल्कि एक्ट्रेस आकांक्षा हैं. दोनों का साथ का भोजपुरी इंडस्ट्री में खूब चर्चा है. इसी बीच एक नया वीडियो वायरल हो गया, जिस पर यूजर्स जमकर ट्रोल कर रहे है…
भोजपुरी स्टार खेसारी का लंबे समय से आकांक्षा के साथ नाम जोड़ा जा रहा है. अभी कुछ दिन पहले ही दोनों का एक जिम वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद सोशल पर दोनों को काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था. दोनों की नजदीकिया अक्सर चर्चा में होती है. अब दोनों स्टार्स का एक नया जिम वीडियो वायरल हो गया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
खेसारी के वीडियो से बवाल
खेसारी और आकांक्षा का नया वीडियो सोशल पर वायरल हो रहा है. अक्सर दोनों की केमिस्ट्री फैन्स को काफी पसंद आती है. लेकिन इस वीडियो के बाद उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है. यूजर लिखते हैं कि- आपने भोजपुरी इंडस्ट्री को बदनाम कर दिया है.
यह पहली बार नहीं है जब खेसारी लाल यादव जी ने "संस्कृति रक्षक दल" को काम पर लगाया हो। कुछ महीने पहले उन्होंने जिम में एक महिला साथी के साथ वार्म-अप करते हुए वीडियो डाला था। वो वीडियो देखकर देश के लाखों युवा इतने प्रेरित हुए कि जिम जाना शुरू कर दिया। अब ये बात अलग है कि कुछ लोग… pic.twitter.com/vzsP07VEkc
— खुरापात (@KHURAPATT) December 30, 2024
हालांकि, इस बार अकेले खेसारी लाल यादव ही ट्रोल नहीं हो रहे हैं. आकांक्षा पुरी को भी खरी-खोटी सुनाई जा रही है. टीवी एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी और खेसारी लाल के अफेयर की अफवाहें उड़ रही हैं. पर ट्रोलिंग की परवाह किए बिना ही दोनों लगातार भोजपुरी गानों और फिल्मों में साथ काम कर रहे हैं. ‘लटक जईब’ गाने में दिखने के बाद अब दोनों साथ में ‘अग्निपरीक्षा’ में भी काम करेंगे. यूं तो इस वीडियो को हर जगह से डिलीट किया जा चुका है, लेकिन अगर आपको देखना है तो आप इस लिंक पर जाकर
आकांक्षा पुरी भी छायी…
एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 में भी नजर आईं थी. इस दौरान जद हदीद संग उनका लिपलॉक वीडियो भी खूब वायरल हुआ था. जिसके चलते उन्हें बिग बॉस के घर से बाहर निकाल दिया गया था. हालांकि, वो घर से बाहर आने के बाद मेकर्स पर खूब भड़की थीं. एक्ट्रेस अपनी फिटनेस के चलते भी लाइमलाइट में रहती हैं. टीवी एक्टर पारस छाबड़ा को डेट कर चुकी हैं. इस बार खेसारी के साथ उनका जिम रोमांस सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहा है.