जामा मस्जिद के सामने पुलिस चौकी का भूमि पूजन… मंत्रोच्चार के बीच ASP श्रीशचंद ने रखी नींव

Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल के जामा मस्जिद के निकट सत्यव्रत नगर पुलिस चौकी के निर्माण कार्य शनिवार को भूमि पूजन के साथ शुरू हो गई। संभल में हुई हिंसा के बाद जिला प्रशासन द्वारा जामा मस्जिद के निकट स्थित खाली पड़े मैदान में सत्यव्रत नगर नई पुलिस चौकी का निर्माण किया जा रहा है। सुबह एएसपी श्रीशचंद के नेतृत्व में भूमि पूजन संपन्न हुआ। ज्योतिषाचार्य पंडित शोभित शास्त्री ने विधिवत पूजा कराई।

इससे पहले, शुक्रवार को एएसपी की निगरानी में भूमि की पैमाइश कर नींव खोदी गई थी। यह चौकी “सत्यव्रत चौकी” के नाम से जानी जाएगी। सत्यव्रत नाम का ऐतिहासिक महत्व है, क्योंकि प्राचीन समय में संभल को सतयुग के दौरान सत्यव्रत नाम से जाना जाता था।

एएसपी श्रीशचंद्र ने कहा कि इलाका काफी संवेदनशील है. यहां पर काफी लोगों की मांग थी कि यहां सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पुलिस चौकी का निर्माण किया जाए. इसलिए यहां पुलिस चौकी का निर्माण किया जा रहा है. इस जगह पर काफी पुलिस बल भी तैनात रहता है. फोर्स रहती है, जिनके रहने की व्यवस्था हो पाएगी.

बता दें कि संभल में बीते 24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान भड़की हिंसा को लेकर प्रशासन ने फैसला लिया था कि मस्जिद के सामने खाली पड़े मैदान में नई पुलिस चौकी बनाई जाएगी. इसको लेकर जगह चिह्नित की गई थी. एडिशनल एसपी और सीओ श्रीचंद्र ने इस जगह की नपाई कराई थी. संभल के एडिशनल एसपी श्रीचंद्र ने आजतक से बात करते हुए कहा था कि सुरक्षा की दृष्टि से इस जगह पर पुलिस चौकी बनाने का फैसला किया गया है.

जब पुलिस फोर्स के साथ एएसपी जामा मस्जिद के बाहर पहुंचे थे तो मस्जिद कमेटी और आसपास के लोग जमीनों के कागजात लेकर उनके पास आ गए थे. उन्होंने बताया था कि ये लोग इसलिए कागजात लेकर आए, क्योंकि उनका कहना था कि ये जगह उनकी है. हम इसकी जांच करेंगे. पुलिस टीम ने उस जगह की नपाई कर ली थी, जहां पुलिस चौकी बननी है. जिस जगह पर चौकी का निर्माण के लिए भूमि पूजन हुआ, उस जगह को चूना डालकर चिह्नित कर लिया गया था.

यह भी पढ़ें…

“साज़िशी सिन्डीकेट के सामंती संक्रमण” से रहे सावधान… प्रयागराज दौरे पर बोले नकवी

अयोध्या राम मंदिर में लागू हुआ पुजारियों का ड्रेस कोड…इससे पहले थी ये व्यवस्था

UP Weather: ठंड से ठिठुर रहे लखनऊ में अब बारिश, दिन में छाए रहेंगे बादल

Back to top button