
एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने रेड लहंगे में बरपाया कहर, फैन्स हुए दीवाने

भूमि पेडनेकर का फैशन गेम हमेशा सुर्खियों में रहता है और उनका इंस्टाग्राम हैंडल इस बात का सबूत है। एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने हाल ही में एक लाल लहंगे में अपनी शानदार तस्वीरों से इंटरनेट पर धमाल मचा दिया है।

फैशनिस्टा भूमि पेडनेकर ने इस लाल लहंगे में जमकर कहर बरपाया और अपनी अदाओं से फैन्स को दीवाना बनाया। सोशल मीडिया पर भूमि पेडनेकर के लाखों फैन्स हैं, जो उनकी तस्वीरों पर दिल खोलकर लाइक और कमेंट्स करते नजर आ रहे हैं।

भूमि पेडनेकर ने खुले बालों के साथ कैमरे के लिए दिल खोलकर पोज दिए। एक्सेसरीज़ में भूमि पेडनेकर ने बड़े स्टेटमेंट ईयररिंग्स और चूड़ियां पहनी थीं। भूमि पेडनेकर ने इस लहंगे को इंडियन क्लॉथ लाइन MANISHII से चुना।

सोशल मीडिया पर भूमि पेडनेकर कभी अपने ट्रेडिशनल लुक, कभी ग्लैमरस अंदाज तो कभी बोल्ड अवतार से धमाल मचाती रहती हैं।

भूमि पेडनेकर ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत फिल्म दम लगा के हइसा से की थी, इस फिल्म में उन्होंने एक मोटी लड़की की भूमिका निभाई थी। इसके लिए उन्हें फिल्मफेयर के बेस्ट डेब्यू फीमेल के अवार्ड से भी नवाजा गया।

वर्ष 2015 में ही भूमि वेब सीरिज मैन्स वर्ल्ड में नजर आयीं 2017 में वह टॉयलेट एक प्रेमकथा में नजर आयीं, इस फिल्म में वह अक्षय कुमार के साथ स्क्रीन पर रोमांस करती हुई दिखाई दी थी।

इसके बाद भूमि एक बार फिर आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म शुभ मंगल सावधान में नजर आयीं। इस फिल्म में पुरुषों की परेशानी को दिखाया गया था।