Sanjiv Goenka की टीम पर बड़ा आरोप, क्रिकेटर को अनफिट करने के लिए रची साजिश?

IPL Controversy: क्रिकेट का मेगा इवेंट आईपीएल 2025 शुरू होने में अब 1 हफ्ते से भी कम समय रह गया है. लेकिन इस बीच संजीव गोयनका की टीम LSG पर बड़ा आरोप लगा है.

IPL Controversy: आईपीएल 2025 शुरू होने में अब हफ्ते से भी कम समय रह गया है. अभी भी लखनऊ सुपर जायंट्स के 3 मुख्य पेसर मोहसिन खान, आवेश खान और मयंक यादव को टूर्नामेंट में खेलने के लिए NCA की ओर से हरी झंडी नहीं मिली है. इसे लेकर लखनऊ की टीम चिंता में है. इस बीच अब एक चौंकाने वाला दावा हुआ है.

एक रिपोर्ट के मुताबिक LSG ने अपने 22 साल के युवा पेस सेंसेशन मयंक यादव को पूरे सीजन के लिए अनफिट घोषित करने के लिए NCA के डॉक्टरों से संपर्क किया है. इस दावे ने सभी को हैरान कर दिया है. पहली बार किसी आईपीएल फ्रेंचाइजी ने ऐसी मांग की है.

वनक्रिकेट की रिपोर्ट के मुताबिक मयंक यादव को जबरदस्ती पूरे सीजन के लिए अनफिट घोषित करने की LSG की मांग का खुलासा बीसीसीआई के एक सूत्र ने किया हैं.

हालाकि की अभी तक BCCI या लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से कोई अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.

यह भी पढ़े:

IPL 2025 के लिए सभी टीमों के कप्तान कंफर्म, नए कैप्टन के साथ उतरेंगी ये टीमें

KL Rahul ने ठुकराया दिल्ली की कप्तानी, कौन होग DC का नया कप्तान?

Back to top button